Breaking News featured देश

पाक के नापाक मंसूबे, कठुआ, हीरानगर और सांबा में फिर की गोलाबारी

ceasefire violation by Pakistan in Mendhar 1 1 पाक के नापाक मंसूबे, कठुआ, हीरानगर और सांबा में फिर की गोलाबारी

जम्मू। पाकिस्तान के नापाक इरादे थमने का नाम नहीं ले रहे। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है जिसका सेना ने मुहंतोड़ जवाब दिया है। कई दिनों से पाकिस्तान सीजफायर को तोड़ते हुए सेना की चौकियों को निशाना बना रहा है और गोलीबारी का ये सिलसिला गुरुवार को भी देखने को मिला। पाकिस्तान की तरफ से बुधवार देर रात आरएसपुरा और अरनिया में पुलिस की चौकियों को अपना निशाना बनाया। इसके बाद देर शाम को अखनूर, मेंढर और तंगधार एरिए में जबरदस्त फायरिंग की जाने की खबर है। इसके अलावा कठुआ,हीरानगर और सांबा में शुक्रवार सुबह गोलीबारी की गूंज सुनाई दी। एहतिहात के तौर पर सेना ने आसपास के गांवों को खाली करा दिया गया है।

ceasefire-violation-by-pakistan-in-mendhar

बताया जा रहा है कि इस फायरिंग के दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारतीय चौकियों को अपना निशाना बनाया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने गोलाबारी के दौरान मोर्टार भी दागे। वहीं ऐसी खबरें भी सामने आ रही है कि सेना की जवाबी कार्यवाई के चलते पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। उनके नारावोल के शकरगढ़ के कई गांवो में आग लग गई और सुरक्षाबलों के कई टावर भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गए।

अखनूर में सेना की पोस्ट पर आतंकी हमला:-

खबर के अनुसार पाकिस्तानी सेना की मदद से अखनूर और तंगधार पोस्ट पर आतंकी हमला हुआ है। जिसमें भारतीय सेना के 5 जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है इस आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तानी सेना का हाथ है। इसके साथ ही केरी, मेंढर, पल्लनवालां,चन्नी और पुंछ में गोलाबारी की खबर है। पाकिस्तानी सेना एलओसी के बहुत पास आकर फायरिंग कर रही है। तंगधार पोस्ट पर हुए हमले एक जवान शहीद और एक के घायल होने की खबर है।

pak-violates-ceasefire-again-again-started-firing-on-akhnoor-area

गृहमंत्री और एनएसए को दी गई जानकारी:-

पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी होते ही सेना के रक्षा प्रमुख दलबीर सिंह ने राष्टीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को इस हमले की तुरंत जानकारी मुहैया कराई। इसके साथ ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के डीजी से बात की और उन्हें मुहंतोड़ जवाब देने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवान पहले फायरिंग न करें लेकिन अगर सामने से फायरिंग हो जवाबी कार्यवाई करें।

after-surgical-strike-rajnath-singh-call-for-all-party-meeting

Related posts

कोरोना अपडेट : ओमिक्रोन संक्रमण का आंकड़ा 550 के पार, 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 6,531 केस

Neetu Rajbhar

गंदे पानी के गड्ढे में मिला 5 वर्षीय बालिका का शव , मामले में जुटी पुलिस

Rahul

शिवसेना में शामिल हुए सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा, उद्धव ठाकरे ने दिलाई सदस्यता

Rani Naqvi