featured यूपी

गंदे पानी के गड्ढे में मिला 5 वर्षीय बालिका का शव , मामले में जुटी पुलिस

Screenshot 2383 गंदे पानी के गड्ढे में मिला 5 वर्षीय बालिका का शव , मामले में जुटी पुलिस

अमित गोस्वामी गंदे पानी के गड्ढे में मिला 5 वर्षीय बालिका का शव , मामले में जुटी पुलिस

अमित गोस्वामी, संवाददाता

 

राधाकुंड छटीकरा रोड पर स्थित कन्हैया भोजनालय के पीछे बने गंदे पानी के गड्ढे में पांच वर्षीय बालिका का शव मिला है ।

यह भी पढ़े

दिल्ली : तेज रफ़्तार कार ने फुटपाथ पर तीन बच्चों को कुचला, VIDEO आया सामने

 

आपको बता दें कि भोजनालय के गंदे पानी के लिए होटल स्वामी द्वारा एक बड़ा गड्ढा बनवा रखा था। जिसमें होटल के भोजनालय का गंदा पानी भरा रहता था।वही राधिका पुत्री राकेश उम्र करीब पांच वर्ष खेलने के लिए शनिवार शाम करीब पांच बजे घर से निकली हुई थी। काफी देर ना लौटने पर परिजनों को अप्रिय घटना की आशंका सताने लगी काफी देर ढूंढने के बाद भी बच्ची का कोई भी पता नहीं चला। वही रविवार की सुबह जब परिजनों ने होटल के पीछे बने गंदे पानी के गड्ढे में बच्ची की चप्पल तैरती हुई देखी तो उन्होंने गड्ढे को डंडे की सहायता से खगाला तो बच्ची का शव पानी पर तैरता हुआ मिल गया। जिसको देखकर घर वालों में चीख-पुकार मच गई।

Screenshot 2382 गंदे पानी के गड्ढे में मिला 5 वर्षीय बालिका का शव , मामले में जुटी पुलिस Screenshot 2383 गंदे पानी के गड्ढे में मिला 5 वर्षीय बालिका का शव , मामले में जुटी पुलिस Screenshot 2384 गंदे पानी के गड्ढे में मिला 5 वर्षीय बालिका का शव , मामले में जुटी पुलिस

 

सूचना पर पहुंचे सीओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा और थाना प्रभारी नितिन कसाना एवं चौकी प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगे तो पहले तो परिजन मना करने लगे। बाद में सीओ राम मोहन शर्मा के समझाने पर वह मान गए और शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई ।

Related posts

Chhath Puja 2022: यूपी-बिहार के लिए रेलवे ने चलाई छठ स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

Rahul

तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों व सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली मारे

Rahul

खाईं में गिरी मिनी बस, 33 लोगों की मौके पर ही मौत, दो दर्जन से अधिक घायल

bharatkhabar