Breaking News featured देश

एलओसी पर पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, सेना ने दिया करारा जबाब

Indian army एलओसी पर पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, सेना ने दिया करारा जबाब

पुंछ। जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से एकबार फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है। सूत्रां से प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक नियंत्रण रेखा से सटे खारी कर्मा इलाके में पाकिस्तानी सेना ने एकबार फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। इस बाबत भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान की तरफ से गुरुवार की सुबह से ही गोलीबारी हुई, जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जबाब भी दिया है।

Indian army एलओसी पर पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, सेना ने दिया करारा जबाब

गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से उरी हमले के बाद से लगातर सीजफायर का उल्लंघन किया जाता रहा है। पाकिस्तान की तरफ से कई बार सेना के जवानों को निशाना बनाया गया है। इसी नापाक सिलसिले को पाकिस्तान ने एकबार फिर से जारी रखा है और गुरुवार को भी संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से पुंछ के गुलपुर सेक्टर में सेना के जवानां की तरफ से कुछ संदिग्ध गतिविधियां को देखा गया है, जिसके बाद जवानों ने गोलीबारी शुरु कर दी।

सूत्रों के मुताबिक इस गोलीबारी में एक जवान के घायल होने की खबर है लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सेना ने बताया है कि पाकिस्तान की तरफ से छोटे हथियारों से फायरिंग की गई है, ऐसे कयास है कि पाकिस्तान की तरफ से यह घुसपैठ का प्रयास था जिसे सेना ने विफल कर दिया है।

Related posts

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24 करोड़

Neetu Rajbhar

गोंडाः स्वास्थ्य महकमें की बड़ी लापरवाही आई सामने, बढ़ा पीड़ित की जान को खतरा

Shailendra Singh

Asia Biggest Bio CNG Plant: एशिया के सबसे बड़े Bio CNG Plant का उद्घाटन करेंगे PM Modi, जानिए इसकी खासियत

Rahul