Breaking News featured देश

एक करोड़ रुपए देकर पाक फैला रहा है आतंकवाद : रईस इंकलाबी

home ministry sources says around 250 terrorist still present in valley एक करोड़ रुपए देकर पाक फैला रहा है आतंकवाद : रईस इंकलाबी

इस्लामाबाद। हमारी सरजमी पर किसी भी तरह के आतंकवाद को बढ़ावा नहीं दिया जाता। हमारा आतंकवाद और आतंकवादियों से कोई भी नाता नहीं है। ये वो शब्द है जिसे नापाक पाकिस्तान कई सालों से दोहराता चला आ रहा है। लेकिन आज पाकिस्तान का मुखौटा बेनकाब हो गया है और उसे बेनकाब करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी के हुक्मरान है।

home-ministry-sources-says-around-250-terrorist-still-present-in-valley

जम्मू -कश्मीर के अमन फोरम के नेता सरदार रईस इंकलाबी ने एक ऐसा खुलासा किया है जिससे पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। पीओके के नेता ने कहा है कि पाकिस्तान हर आतंकवादी को नियंत्रण रेखा पार करने के लिए 1 करोड़ रुपए की रकम दे रहा है। इतना ही नहीं इस नेता ने पाकिस्तान सरकार के एक -एक मुखौटो बनेकाब करते हुए कहा कि पाकिस्तान किराए पर हत्यारे रख रहा है जिन्हें सुसाइड बॉम्ब बनाकर एलओसी पार करवाता है इसी वजह से सरहद पर तनाव बढ़ रहा है। हम इस आतंकवाद की निंदा करते है अगर आप गोलीबारी का इतना ही शौक रखते हैं तो सेना से युद्ध करो।

बता दें कि पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्ते तनावपूर्ण है। इस साल 18 सिंतबर को कुछ आतंकवादिओं ने उरी में भारतीय सेना के मुख्यालय पर हमला किया था जिसमें 18 जवान शहीद हो गए। इस आंतकी हमले के तार पाकिस्तान से जुडे़ दिखाए दिए जिसका बदला भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक से लिया। इस स्ट्राइक के दौरान भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों को घुसकर मारा था जिससे कि उसके करीबन 30 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।

भारतीय सेना के अटैक की इस बात को पाकिस्तान शुरुआत से ही नकारता आया हालांकि उसने ये बात कबूली कि उसके 2 सैनिकों की मौत हुई। इसके बाद पाकिस्तान ने लगातार 440 बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है लेकिन पाकिस्तान इसके लिए लगातार भारत पर ही इल्जाम लगा रहा है।

Related posts

यूपी में यहां बनेगा पहला मेडिकल डिवाइस पार्क, ये होगी खासियत

Aditya Mishra

बॉलीवुड की मंदाकिनी: पचास बसंत के बाद भी जवां है यादों का सफर

bharatkhabar

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान , जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका और कौन हुए टीम से बाहर

Rahul