featured दुनिया

भारत की नीतियों के चलते पाकिस्तान एक और शरणार्थी संकट का सामना कर सकता है: इमरान खान

भारत की नीतियों के चलते पाकिस्तान एक और शरणार्थी संकट का सामना कर सकता है: इमरान खान

नई दिल्ली। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि भारत की नीतियों के चलते पाकिस्तान एक और शरणार्थी संकट का सामना कर सकता है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी इस्लामाबाद में दो दिवसीय शरणार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुए इमरान ने कहा कि भारत की अति राष्ट्रवाद की विचारधारा बिना किसी रुकावट के चलती रही, तो इससे तबाही फैल सकती है और यह क्षेत्र इसका केंद्र होगा। इमरान ने कहा कि भारत के संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय संज्ञान नहीं लेता है, तो यह पाकिस्तान के लिए एक और शरणार्थी संकट पैदा कर देगा। इसके चलते भारत के मुसलमान पाकिस्तान का रुख करेंगे।

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र को अपनी भूमिका निभानी चाहिए, नहीं तो यह भविष्य में एक बहुत बड़ी समस्या बन जाएगी। शरणार्थी सम्मेलन पाकिस्तान में अफगान शरणार्थियों के आने के 40 साल पूरे होने के मौके पर हो रहा है। इमरान ने यह बयान संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस की उपस्थिति में दिया। गुतारेस पाकिस्तान की यात्रा पर आए हुए हैं और उन्होंने भी इस सम्मेलन में शिरकत की है।

पाक अब आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह नहीं

प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि उनका देश पाकिस्तान अब आतंकवादी संगठनों के लिए कोई सुरक्षित पनाहगाह नहीं है। हालांकि, उन्होंने सार्वजनिक रूप से माना कि शायद पहले ऐसा नहीं था। इमरान ने कहा कि मैं आपको बता सकता हूं कि यहां कोई सुरक्षित पनाहगाह नहीं है। अतीत में संभवत: जो भी स्थिति रही हो, लेकिन फिलहाल मैं आपको बता सकता हूं कि एक ऐसी चीज है, जो हम चाहते हैं, वह है अफगानिस्तान में शांति। बता दें कि अमेरिका, भारत और अफगानिस्तान लंबे से पाकिस्तान पर तालिबान, हक्कानी नेटवर्क, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों को सुरक्षित पनाहगाह प्रदान करने का आरोप लगाते रहे हैं।

Related posts

पत्रकार खशोगी की हत्या पर सार्वजनिक मंच पर बोले सऊदी क्राउन प्रिंस, कहा घटना बेहद डरावनी है

mahesh yadav

लाइव: नीदरलैंड में अप्रवासी भारतीयों को पीएम मोदी ने किया सम्बोधित

piyush shukla

BJP नेता चित्रा वाघ प्रियंका गांधी से पुलिस की बदसलूकी पर भड़की, कांग्रेस ने की तारीफ

Samar Khan