featured दुनिया

पाकिस्तानः इमरान ने शपथ ग्रहण समारोह में उर्दू शब्दों का किया गलत उच्चारण

इमरान खान पाक पाकिस्तानः इमरान ने शपथ ग्रहण समारोह में उर्दू शब्दों का किया गलत उच्चारण

पाकिस्तान के क्रिकेटर इमरान खान अब मुल्क के कप्तान बन गए हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने शनिवार यानी कि 18 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

 

इमरान खान पाक पाकिस्तानः इमरान ने शपथ ग्रहण समारोह में उर्दू शब्दों का किया गलत उच्चारण
पाकिस्तानः इमरान ने शपथ ग्रहण समारोह में उर्दू शब्दों का किया गलत उच्चारण

इमरान काली शेरवानी पहने शपथ ग्रहण के दौरान कुछ नर्वस से दिख रहे थे

आपको बता दें कि अखबार जंग के अनुसार शपथ के दौरान उस कुछ असहज स्थिति देखी गई जब इमरान उर्दू के कई शब्दों के उच्चारण में न सिर्फ अटके, बल्कि कई शब्द गलत भी बोल गए।इमरान काली शेरवानी पहने शपथ ग्रहण के दौरान कुछ नर्वस से दिख रहे थे। और उर्दू शब्दों के उच्चारण में कई बार अटके। राष्ट्रपति हुसैन ने जब ‘रोज़-ए-कयामत’ ‘फैसले का दिन’ कहा तो इमरान ने इसे ठीक से सुना नहीं। और इसका गलत उच्चारण ‘रोज़-ए-कयादत’ ‘नेतृत्व का दिन’ बोल दिया।

इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू,इमरान खान आज लेंगे PM पद की शपथ

राष्ट्रपति ने जब शब्द दुहराया तो इमरान ने मुस्कुराते हुए ‘सॉरी’ कहा और शपथ ग्रहण को जारी रखा

हलांकि  राष्ट्रपति ने जब शब्द दुहराया तो इमरान ने मुस्कुराते हुए ‘सॉरी’ कहा और शपथ ग्रहण को जारी रखा। मालूम हो कि शपथ ग्रहण के मौके पर इमरान की गलतियों को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी उछाल रहा।और कुछ लोगों ने इमरान मजाक भी उड़ाया।शपथ ग्रहण समारोह में इमरान खान की पत्नी बुशरा मेनका भी मैजूद थी।इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तानी संसद यानी नेशनल असेंबली ने उन्हें पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुना था।

Related posts

उत्तर प्रदेश के औरेया में दो ट्रकों के भिड़ने से हदसा, 24 मजदूरों की मौत

Rani Naqvi

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के डेली कैश अकाउंट से 5.25 करोड़ गायब, जांच समिति ने HDFC बैंक को ठहराया जिम्मेदार

Trinath Mishra

अमेरिका ने की एयरस्ट्राइक, इराक-सीरिया में दागे गोले, पांच की मौत

pratiyush chaubey