featured दुनिया देश

इमरान खान के शपथ ग्रहण में पहुंचे कांग्रेस नेता सिद्धू, सेना प्रमुख को लगाया गले

sidhhu इमरान खान के शपथ ग्रहण में पहुंचे कांग्रेस नेता सिद्धू, सेना प्रमुख को लगाया गले

नई दिल्ली: पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ के साथ ही वह पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री बने गए। शनिवार को इस्लामाबाद में आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी पहुंचे और यहां वह पाकिस्तान के सेना प्रमुख से गले मिलते नजर आए।

sidhhu इमरान खान के शपथ ग्रहण में पहुंचे कांग्रेस नेता सिद्धू, सेना प्रमुख को लगाया गले

बाजवा को गले लगाया

नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने को लेकर पहले ही विवाद हो रहा है, जिसके बीच अब उनका ऐसा वीडियो सामने आया है, जिससे कांग्रेस के लिए असहज स्थिति पैदा हो सकती है। सिद्धू ने इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में आए पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगाया।

एक और विवादित तस्वीर

शपथ ग्रहण समारोह की एक और तस्वीर चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, जब इमरान खान पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे, उस महफिल की पहली पंक्ति में कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को जगह दी गई थी। खास बात ये है कि सिद्धू जिस सीट पर बैठे थे, उनके बराबर वाली सीट पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के राष्ट्रपति मसूद खान बैठे हुए थे।

बोले सिद्धू

इससे पहले पाकिस्तान पहुंचने पर सिद्धू ने कहा था कि इमरान को दोनों देशों के बीच अमन की बहाली की पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह भारत के सद्भावना दूत के रूप में मोहब्बत का पैगाम लेकर पाकिस्तान आए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं यहां राजनेता के रूप में नहीं बल्कि दोस्त के रूप में आया हूं। मैं यहां अपने दोस्त की खुशी में शरीक होने आया हूं।’

ये भी पढ़ें-

पाक पीएम बनने के बाद इमरान खान के भाषण की 15 बड़ी बातें

पाकिस्तानःतहरीक-ए इंसाफ के चीफ इमरान ने 22वें पाक प्रधानमंत्री की शपथ ली

इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव नहीं जाएंगे

by ankit tripathi

Related posts

लखनऊ: ISC रिजल्ट में CMS ने बनाया नया रिकॉर्ड

Shailendra Singh

गांव के प्रधान के बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग लड़की के साथ किया गैंग रेप

Rani Naqvi

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, जितिन प्रसाद के भाई और भाई ने थामा बीजेपी का दामन

Rani Naqvi