featured दुनिया

पाक को उम्मीद, भारत से वार्ता की हो सकती है बहाली!

India pak पाक को उम्मीद, भारत से वार्ता की हो सकती है बहाली!

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की तरफ से उम्मीद जताई गई है कि भारत में चल रहे चुनाव के बाद एक बार फिर से शांति वार्ता का माहौल बनेगा, पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि भारत के पांच राज्यों में जारी चुनाव के बाद संभवतः भारत के साथ शांति वार्ता करने के लिहाज से बेहतर माहौल होगा। इसके साथ ही इस बात की भी उम्मीद जताई गई है कि दोनों देशों के संबंध सुधारने के लिए भी पहल की जा सकती है।

India pak पाक को उम्मीद, भारत से वार्ता की हो सकती है बहाली!

पाकिस्तान के नियोजन एवं विकास मंत्री अहसन इकबाल ने एक सभा के दौरान कहा है कि भारत और पाकिस्तान को एकसाथ रहना है, हम अपनी भौगोलिक स्थिति नहीं बदल सकते और अब हमें शांति की दिशा में सोचना चाहिए। मुझे वर्ष 1993 के बाद का ऐसा कोई चुनाव याद नहीं है, जिसमें किसी भी नेतृत्व ने चुनाव में अतिरिक्त वोट पाने के लिए भारत को भला-बुरा कहा हो। मेरे कहने का अर्थ है कि हमारे चुनावों में भारत प्रभावित नहीं होता, कोई भी भारत के बारे में नहीं बोलता, कोई भारत पर निशाना नहीं साधता।

Related posts

7 साल से लव जिहाद में फंसी युवती की लिखी गई रिपोर्ट,बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की मदद

mahesh yadav

मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशख़बरी, जल्द खुलने वाले हैं कपाट, गाइडलाइंस भी जारी

Rani Naqvi

पाकिस्तान के इस मंदिर से है ‘गांधी परिवार’ का खास कनेक्शन…

shipra saxena