featured देश

पाक की नापाक हरकतें जारी, सीमा पर अब भी हो रही गोलीबारी

hh 3 पाक की नापाक हरकतें जारी, सीमा पर अब भी हो रही गोलीबारी

श्रीनगर। लगातार भारत की ओर से दिए जा रहे मुंहतोड़ जवाब के बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। वह पिछले चार दिनों से लगातार नियंत्रण रेखा (LoC) से सटी भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों में गोलाबारी और फायरिंग कर रहा है। अभी भी पाक सेना की ओर से गोलाबारी और फायरिंग जारी रही।

hh 3 पाक की नापाक हरकतें जारी, सीमा पर अब भी हो रही गोलीबारी

हाल ही में पाकिस्तानी सेना की ओर से भारतीय जवानों के शव से बर्बरता किए जाने और जाधव मसले को लेकर सीमा पर तनाव गहरा गया है। पाकिस्तानी गोलाबारी और फायरिंग के मद्देनजर जम्मू और कश्मीर के रजौरी जिले के करीब 1,700 लोगों को इलाके से बाहर निकाला गया है। पाकिस्तान सेना ने LoC से सटे रजौरी जिले में रातभर गोले दागे। पाकिस्तानी गोलाबारी और फायरिंग से 10 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।

बता दें कि इससे पहले 13 मई को पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा में भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों पर मोर्टार दागे थे, जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गई थी, जबकि तीन जख्मी हो गए थे। PAK की गोलाबारी में नौशेरा में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसके पति समेत दो लोग जख्मी हो गए थे।

भारतीय सेना भी नहीं हट रही पिछे,दे रही मुंहतोड़ जवाब

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान LoC से सटे नौशेरा सेक्टर में छोटे और ऑटोमेटिक हथियारों के अलावा 82MM और 20MM मोर्टार से अंधाधुंध फायरिंग कर रहा है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना की ओर से भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। फिलहाल फायरिंग जारी है।

नुकसान के आंकलन के लिए टीम गठित

रजौली के डिप्टी कमिश्नर शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि पाकिस्तान रजौरी के नौशेरा के बंधहार में गोलाबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया की पाकिस्तानी सेना ने एलओसी से सटे नौशेर सेक्टर पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि पाकिसतान गोलाबारी की चपेट में एलओसी से सटे नौशेरा के चार गांव हैं। जिला प्रशासन ने इस घटना में हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए इंटर डिपार्टमेंटल टीम गठित की है। यह टीम पाकिस्तानी गोलाबारी में हुए नुकसान की आंकलन रिपोर्ट सौंपेगी।

Related posts

डोकलाम मुद्दे पर राहुल का पीएम पर तंज, ‘आप छाती ठोकना बंद कर दें’

Pradeep sharma

जानिए क्या थी सरदार पटेल की देशी रियासतों के विलय में भूमिका ?

mahesh yadav

भीम आर्मी प्रमुख रावण का बयान कहा, भाजपा से मिला था चुनाव लडने का प्रस्ताव

mahesh yadav