featured दुनिया देश

पाकिस्तानी ‘बैट’ टीम की नापाक हरकत, जवाबी कार्रवाई में 2 पाकिस्तानी जवान मारे गए

indian army पाकिस्तानी 'बैट' टीम की नापाक हरकत, जवाबी कार्रवाई में 2 पाकिस्तानी जवान मारे गए

अपनी हरकतों से कभी बाज ना आने वाले पाकिस्तान की एक बार फिर से नापाक हरकत सामने आई है। बार-बार भारतीय सेना पर हमला करना तो जैसे पाकिस्तान की आदत ही बन गई है। वहीं पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने उरी सेक्टर में भारतीय सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर फिर से हमला किया है। जिसके जवाब में भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तन के दो बैट जवानों को मार गिराया।

indian army पाकिस्तानी 'बैट' टीम की नापाक हरकत, जवाबी कार्रवाई में 2 पाकिस्तानी जवान मारे गए

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि पाकिस्तान की बैट टीम ने ऐसा किया हो, पहले भी काफी बार पाकिस्तान की तरफ से हमले होते रहे हैं लेकिन भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को हमेशा मुंह की ही खानी पड़ी है। जम्मू-कश्मीर में मई की शुरूआत में एलओसी के पास पाकिस्तान की ओर से भारतीय सैनिकों पर जुल्म किया गया था। पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सैनिकों के शव के साथ बर्बरता की गई थी। 22 नवंबर 2016 को माछिल में एलओसी पर पाकिस्तान के संदिग्ध आतंकियों के हमले में आर्मी के तीन जवान शहीद हो गए थे। जिसमें एक सैनिक के शव को क्षत-विक्षत कर दिया गया था। ऐसे ही कई बार पाकिस्तान ने अपनी नापाक चाल भारत के खिलाफ चली है जिसका जवाब भारत ने जब जब दिया तब-तब पाकिस्तान को करारी शिकश्त का सामना करना पड़ा है।

बैट
बॉर्डर एक्शन टीम ‘बैट’ का सबसे पहले पता पांच अगस्त 2013 में लगा था। उस वक्त बॉर्डर पर पेट्रोलिंग कर रही भारतीय सेना की टुकड़ी को निशाना बनाया गया था। आपको बता दें कि यह एक पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स के लिए गए सैनिकों की टीम है। गौरतलब है कि बैट में सैनिकों जैसी ट्रेनिंग पाए आतंकी भी शामिल हैं। इन्हें एलओसी में कुछ ही दूरी तक अंदर घुसकर हमला करने के लिए तैयार किया जाता है।

 

 

Related posts

जीतन राम मांझी का बयान कहा, तेजस्वी को बनाएंगे बिहार का मुख्यमंत्री

Ankit Tripathi

चुनावी दंगल विशेष – पूर्वांचल के रण को लेकर तैयारी पूरी है

piyush shukla

पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया संसद टीवी, जानें इसकी ख़ास बातें

Kalpana Chauhan