featured दुनिया देश

भारत के हमले से बौखलाया पाक, सियाचीन के पास भरी उड़ान

pak air भारत के हमले से बौखलाया पाक, सियाचीन के पास भरी उड़ान

नई दिल्ली। पाक की ओर से प्रायोजित आतंकवाद को लेकर भारत की ओर से नौशेरा सेक्टर में की गई कार्रवाई को लेकर अब पाकिस्तान काफी हड़बड़ाया हुआ है। पहले में पाक आर्मी के प्रवक्ता ने भारतीय सेना की ओर से हुई कार्रवाई को नकार दिया लेकिन जब इनके ट्वीट एकाउंट और पाक में भारतीय उच्चायुक्त को तलब कर इस सम्बंध में नाराजगी जताने की बात सामने आई तो सारा मामला खुलकर सामने आने के बाद पाकिस्तान में उसकी सरकार और सेना के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।

pak air भारत के हमले से बौखलाया पाक, सियाचीन के पास भरी उड़ान

इसी के चलते पाक आर्मी और पाक की नवाज सरकार ने दबाव में पाकिस्तान ने अपने सभी एयरबेसों को ऑपरेशनल मोड में लाने की कवायत शुरू कर दी है। इसी के चलते पाक वायुसेना अध्यक्ष ने स्कर्दू का दौरा भी किया। भारत की ओर से हुई कार्रवाई को भले ही पाक ने खारिज किया है। लेकिन अचानक ही वायुसेना अध्यक्ष का दौरा । इसके अलावा पाक के फाइटर प्लेनों का उड़ान भरना साफ जाहिर करता है कि पाक का ये दौरा कितना खास और अहम क्यूं है।

इस दौरे के दौरान वायुसेना अध्यक्ष सोहेल आमेन खुद मिराज जेट उड़ाया इसके साथ ही उन्होने कई अहम जानकारियां भी वहां मौजूद लोगों से लीं। माना जा रहा है कि भारत की ओर से हुई नौशेरा सेक्टर में बड़ी कार्रवाई के बाद पाक सेना लगातार एख बड़े दबाव में थी। जिसके बाद उसने सभी एयरबेसों को ऑपरेशनल मोड में लाने की कोशिश शुरू कर दी।

Related posts

सवर्ण आरक्षण का समर्थन करना विपक्ष की मजबूरी, संसद में पेश होगा संविधान संशोधन प्रस्ताव

mahesh yadav

बड़ा झटका: हाईकोर्ट ने ओबीसी की 17 जातियों को अनूसूचित जाति में डालने के फैसले पर लगाई रोक

Trinath Mishra

वीडियो। बारिश से परेशान योगी कैबिनेट मंत्री, घर की छत से टपक रहा पानी

Rani Naqvi