Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी

बड़ा झटका: हाईकोर्ट ने ओबीसी की 17 जातियों को अनूसूचित जाति में डालने के फैसले पर लगाई रोक

Allahabad Highcourt बड़ा झटका: हाईकोर्ट ने ओबीसी की 17 जातियों को अनूसूचित जाति में डालने के फैसले पर लगाई रोक

इलाहाबाद। ओबीसी की 17 जातियों को अनूसूचित जाति में डालने के फैसले पर रोक लगाकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को बड़ा झटका दिया है। गौरतलब है कि यूपी सरकार ने जून के अंत में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल कर लिया था।

प्रदेश के प्रमुख सचिव समाज कल्याण मनोज सिंह ने इस बाबत सभी मण्डलायुक्तों और जिलाधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी करते हुए कहा था कि इन 17 पिछड़ी जातियों को अब हर जिले में अनुसूचित जाति के प्रमाण-पत्र जारी किए जाएं। यह जातियां थीं-कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिन्द, भर, राजभर, धीमर, बाथम,तुरहा, गोड़िया, माझी और मछुआ।

वहीं, इसे लेकर केंद्र सरकार ने कहा था कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार को निर्धारित प्रक्रिया का पालन किए बिना, अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल 17 समुदायों को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल नहीं करना चाहिए था। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान कहा था कि यह उचित नहीं है और राज्य सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए।

Related posts

नाड़े के बगैर पजामा न पहनें उद्धव, यूपी में भी हुआ था बेमेल गठबंधन: अमित जानी

Trinath Mishra

अंबेडकर जयंती: मायावती की सरकार से अपील, गरीब-जरूरतमंदों को लगे फ्री वैक्‍सीन  

Shailendra Singh

हिन्दू समाज को संगठित करना विहिप का उद्देश्य : मधुराम

Shailendra Singh