Breaking News featured दुनिया

पाक के विदेश मंत्री ने अमेरिका को चेताया, कहा- न करें हमें अकेला समझने की भूल

america 1 पाक के विदेश मंत्री ने अमेरिका को चेताया, कहा- न करें हमें अकेला समझने की भूल

इस्लामाबाद। आतंकवाद के मुद्दे को लेकर अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को दी जाने वाली मदद बंद करने के बाद पाकिस्तानी नेताओं ने अमेरिका के खिलाफ लगातार बयानबाजी करने का मन बना लिया है। इसी कड़ी में एक बार फिर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अमेरिका के साथ गठबंधन खत्म करने की वकालत करते हुए कहा कि अब हमारा अमेरिका के साथ कोई रिश्ता नहीं रहा। ख्वाजा ने कहा कि अमेरिका पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिका से हमारा गठबंधन उसी दिन टूट गया था, जिस दिन ट्रंप ने पाकिस्तान को दी जाने वाली मदद को रोक दिया था। america 1 पाक के विदेश मंत्री ने अमेरिका को चेताया, कहा- न करें हमें अकेला समझने की भूल

उन्होंने कहा कि अमेरिका ने हमेशा हमारा इस्तेमाल सिर्फ अपने फायदे के लिए किया और सच्चाई तो ये है कि अमेरिका हमारे लिए कभी भी एक अच्छा दोस्त साबित नहीं हुआ क्योंकि उसने हमेशा हमें धोखा दिया है। आसिफ ने एक साक्ष्तकार के दौरान कहा कि अफगानिस्तान की जंग में अमेरिका का साथ देना हमारी सबसे बड़ी गलती थी। इसी युद्ध के कारण हमें अपने हाजारों नागरिकों और सैनिकों को खोना पड़ा। उन्होंने कहा कि अब हमें अपनी भूल का अहसास हो चुका है इसलिए अब पाकिस्तान अमेरिका के लिए कोई कुर्बानी नहीं देगा बस हमें इस बात की ठीस है कि जिस अमेरिका के लिए हमने अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया आज वो अमेरिका हमें दोषी ठहरा रहा है।

आसिफ ने चीन का नाम लिए बगैर कहा कि हमने उसके बहाने ही अमेरिका को धमकी दी है। उन्होंने पाकिस्तान को धमकाते हुए कहा कि अमेरिका ये बिल्कुल न समझे की पाकिस्तान अकेला पड़ गया है। हमारे पास कई ऑप्शन्स है और हम कई देशों के साथ गठबंधन कर सकते है। आसिफ ने कहा कि हां हम मानते हैं कि लादेन के मारे जाने के बाद हमारे रिश्ते कई देशों के साथ खराब हो गए थे, लेकिन अब सब ठीक हो चुका है। गौरतलब है कि इसके बाद अमरीका ने पाकिस्तान की पहले 1626 करोड़ रुपए और बाद में करीब 7 हजार करोड़ रुपए की मदद रोक दी। इसके बाद से अमरीका और पाकिस्तान के रिश्ते बेहद खराब दौर में पहुंच गए।

Related posts

बकरीद को लेकर सपा सांसद और भाजपा विधायक संगीत सोम में छिड़ी जुबानी..

Rozy Ali

हिलेरी ने कहा : समर्थक विभाजित या निराश न हो

shipra saxena

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 2 लाख 46 हजार के पार, मरने वालों का संख्या में भआ हुआ इजाफा

Rani Naqvi