Breaking News featured देश

सरताज : सीमा पर बढे़ तनाव को लेकर भारत-पाक एनएसए ने की बात

Pak claims Pak NSA Janjua called Indian NSA Dobhal सरताज : सीमा पर बढे़ तनाव को लेकर भारत-पाक एनएसए ने की बात

नई दिल्ली। भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है। अपनी इस बौखलाहट के चलते पाकिस्तान अब सीमा पर बढ़े तनाव को कम करने की बात कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार जनरल नसीर जंजुआ और भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल के बीच फोन पर बातचीत हुई है। इस बात की जानकारी पाकिस्तान के विदेश सलाहकार सरताज अजीज ने दी है। हालांकि इस बातचीत के बारे में भारत की तरफ से आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।

pak-claims-pak-nsa-janjua-called-indian-nsa-dobhal

खबर के अनुसार पाकिस्तानी एनएसए जनरल नसीर जंजुआ ने भारतीय एनएसए को रविवार शाम को खोन किया और कहा कि दोनों देशों के बीच बढ़ते तनावों को कम करने के लिए एक कोशिश करनी चाहिए। बता दें कि ये बात कल रात बारामूला में हुए आतंकी हमले के पहले हुई थी।

बीती रात जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंवादियों ने सेना के 46 राष्ट्रीय रायफल्स के मुख्यालय पर हमला किया था। आतंकवादियों ने सेना के कैंप में घुसने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों को मार गिराया और उन्हें खदेड़ने में कामयाब रहे। वहीं इस हमले में एक जवान के घायल होने की भी खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने सेना के कैंप पर ग्रेनेड फेंके जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्यवाई शुरु की। इस आतंकी हमले में 3 से 4 आतंकियों के होने की खबर है जो कि दो गुटों में बंटे हुए है जिसमें कैंप पर एक गुट ने सामने से और दूसरे ने दूसरी तरफ से फायरिंग की। ये हमला बीती रात 10:30 हुआ।

Related posts

90 हजार किलोमीटर की रफ्तार से धरती की ओर बढ़ रहा बुर्ज खलीफा जितना बड़ा उल्कापिंड, नासा ने किया कंफर्म

Trinath Mishra

चंद मिनटों में आग ने धारण किया विकराल रूप, झुग्गी-झोपड़ियां जलकर हुई खाक

Trinath Mishra

तमिलनाडु में 3 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी, 81 उम्मीदवार आमने-सामने

shipra saxena