देश

तमिलनाडु में 3 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी, 81 उम्मीदवार आमने-सामने

voting 1 तमिलनाडु में 3 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी, 81 उम्मीदवार आमने-सामने

चेन्नई। तमिलनाडु में तीन विधानसभा सीटों तिरुप्पराकुंद्रम, अर्वाकुरुचि और तंजावुर और पुडुचेरी में एक नेल्लीथोपे निर्वाचन क्षेत्र में शनिवार सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है। तमिलनाडु में इन तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में 81 उम्मीदवार आमने-सामने हैं और लगभग 7.54 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अर्वाकुरुचि सीट से एआईएडीएमके के वी.सेंथिल बालाजी और डीएमके के के.सी.पलानीसामी आमने-सामने हैं जबकि तिरुप्पराकुंद्रम से एआईएडीएमके के ए.के.बोस की सीधी भिड़ंत डीएमके के पी.सारावनन से होगी।

voting

तंजावुर की सीट से एआईएडीएमके के एम.रंगासामी डीएमकेक के अंजुगम भूपति दौड़ में शामिल हैं।तिरुप्पराकुंद्रम में एआईएडीएमके के विधायक एस.एस.सीनीवेल के निधन के बाद उपचुनाव हो रहे हैं।इस चुनाव में कई पार्टियां भी दौड़ में शामिल हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला एआईएडीएमके और डीएमके के बीच में है।पुडुचेरी की नेल्लीथोपे सीट से कांग्रेस नेता वी.नारायणसामी और एआईएडीएमके के ओम शक्ति सेगर आमने-सामने हैं। मतगणना 22 नवंबर को होगी।

Related posts

माया ने शुरू की कांग्रेस पर दबाव की राजनीति

piyush shukla

वायु सेना दिवसः 8अक्तूबर 2018 को भारतीय वायु सेना 86वां वायु सेना दिवस मनाएगी

mahesh yadav

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का बयान कहा- राम मंदिर अभी नहीं तो कभी नहीं

Ankit Tripathi