देश Breaking News featured भारत खबर विशेष यूपी राज्य वायरल

पी.चिदम्बरम के बेट कार्तिक चिदम्बरम को खाली करना होगा जोरबाग का आवास

kartik chidambaram पी.चिदम्बरम के बेट कार्तिक चिदम्बरम को खाली करना होगा जोरबाग का आवास

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति को जोर बाग स्थित आवास खाली करने का निर्देश दिया। इस आवास को एजेंसी ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में कुर्क किया था। इस मामले में वह आरोपी हैं।

धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत दिये गए पूर्व के एक आदेश के बाद बुधवार शाम कार्ति को आवास खाली करने का नोटिस जारी किया गया। ईडी ने पिछले साल 10 अक्टूबर को 115-ए ब्लॉक 172, जोर बाग, नई दिल्ली स्थित यह संपत्ति कुर्क की थी।

नोटिस में कहा गया है कि संबद्ध प्राधिकार ने इस कुर्की की 29 मार्च को पुष्टि की थी, जिसके बाद निर्देश जारी किया गया। गौरतलब है कि यह मामला 2007 में आईएनएक्स मीडिया को एफआईपीबी (विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड) से 305 करोड़ रुपए के विदेशी निवेश की मंजूरी से संबद्ध है।

Related posts

सूबे की महिलाओं को रेस्क्यू हेल्पलाइन वैन और मुखबिर योजना की सीएम योगी ने दी सौगात

piyush shukla

दस फीसदी आरक्षण की व्यवस्था करने वाले संविधान संशोधन विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

Rani Naqvi

28 दिन के झंझट से छुट्टी, 1 महीने का मिलेगा रिचार्ज, जानिए Airtel, Jio और Vi का सबसे बेस्ट प्लान

Neetu Rajbhar