Breaking News छत्तीसगढ़ देश धर्म पंजाब बिहार मध्यप्रदेश यूपी राजस्थान राज्य

बकरीद पर क्रूर हत्या न करने का अनुरोध, पेटा ने जारी किया शाकाहारी होने का निवेदन

peta bakarid eid बकरीद पर क्रूर हत्या न करने का अनुरोध, पेटा ने जारी किया शाकाहारी होने का निवेदन

नई दिल्ली। पेटा ने बकरीद के त्यौहार पर बकरों की ‘क्रूर हत्या’ किये जाने पर पर चिंता जताते हुए लोगों से ‘शाकाहारी’ बनने का अनुरोध किया है। साथ ही, सरकार से यह सुनश्चित करने के लिए कहा है कि बकरों के साथ कोई निर्ममता नहीं बरती जाए।‘एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ (पेटा) ने राजस्थान के अलवर का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें निर्ममता से बकरों का बंध्याकरण किया जा रहा है।

पेटा के सहायक निदेशक निकुंज शर्मा ने कहा कि बकरीद से ठीक पहले आया वीडियो यह प्रदर्शित करने के लिए जारी किया गया है कि बकरों को चाहे कसाई काटे या कोई अन्य, उन्हें बहुत तकलीफ होती है और वे मरना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें दिखाया गया है कि बकरों को जूट की बोरी में डाल कर दो पहिया वाहन पर सामान की तरह ढोया जाता है।

पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह को लिखे पत्र में पेटा इंडिया ने यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि बकरों का बंध्याकरण उन्हें बेहोश कर किया जाए। साथ ही, उन जगहों का निरीक्षण किया जाए, जहां बकरों को मारा जाता है। ईद उल अज़हा या बकरीद 12 अगस्त को मनाई जाएगी। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग पशु की कुर्बानी देते हैं।

Related posts

टीचर्स ने की 5 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत, मामला दर्ज

Rani Naqvi

औरंगाबाद हथियार केस: अबु जुंदाल, 6 अन्य को आजीवन कारावास

bharatkhabar

महिलाओं ने शादी में पहने कच्ची सब्जियों के गहने, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Rani Naqvi