featured Mobile बिज़नेस साइन्स-टेक्नोलॉजी

28 दिन के झंझट से छुट्टी, 1 महीने का मिलेगा रिचार्ज, जानिए Airtel, Jio और Vi का सबसे बेस्ट प्लान

jio airtel and vi 28 दिन के झंझट से छुट्टी, 1 महीने का मिलेगा रिचार्ज, जानिए Airtel, Jio और Vi का सबसे बेस्ट प्लान

देश के सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार Airtel, Jio और Vi ने अपने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 28 दिन के प्लान की वैधता को 1 महीने के लिए कर दिया। जहां एक हो रिलायंस जियो और एयरटेल 30 दिन की वैधता वाले रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है तो वही दूसरी ओर vodafone-idea ने 31  से 30 दिन की वैधता वाले दो नए प्लान जारी किए हैं। 

Airtel का 1 महीने की वैलिडिटी वाला प्लान

Airtel कंपनी कि 30 दिन की वैधता वाले प्लान की कीमत 296 रुपए हैं। यानी Airtel यूजर इस प्लान का इस्तेमाल पूरे महीने कर सकते हैं। प्लान के तहत यूजर को कुल 25 जीबी डाटा मिलेगा। यानी यूजर डेटा का इस्तेमाल या 1 दिन में कर सकता है या फिर पूरे महीने। एयरटेल के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा रोजाना 100 SMS  दिए जाएंगे। इस प्लान के साथ ही प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल, फ्री विंक म्यूजिक, एयरटेल एक्सट्रीम, फ्री हेलो ट्यून का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।

Reliance Jio का महीने भर की वैधता वाला प्लान

Reliance Jio कंपनी कि 30 दिन की वैधता वाले प्लान की कीमत 296 रुपए हैं। यानी Reliance Jio यूजर इस प्लान का इस्तेमाल पूरे महीने कर सकते हैं। इस प्लान के तहत जिओ सिनेमा, जिओ क्लाउड, जिओ न्यूज़, जिओ टीवी और जियो सिक्योरिटी एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। प्लान के तहत यूजर को कुल 25 जीबी डाटा मिलेगा। यानी यूजर डेटा का इस्तेमाल या 1 दिन में कर सकता है या फिर पूरे महीने। Reliance Jio के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा रोजाना 100 SMS  दिए जाएंगे

Vi का महीने भर की वैलिडिटी वाला प्लान

Vi कंपनी कि 30 दिन की वैधता वाले प्लान की कीमत 327 रुपए हैं। यानी Vi यूजर इस प्लान का इस्तेमाल पूरे महीने कर सकते हैं। प्लान के तहत यूजर को कुल 25 जीबी डाटा मिलेगा। Vi के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा रोजाना 100 SMS  दिए जाएंगे। इस प्लान के साथ ही Vi Movies & TV Classic सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।

 

Related posts

केंद्र सरकार ने नहीं दी दागी सांसद और विधायकों की जानकारी, SC ने लगाई फटकार

mahesh yadav

अयोध्या मामले को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में हो सकती है सुनवाई

Rani Naqvi

बारामूला में आतंकियों की घुसपैठ कोशिश नाकाम, 8 आतंकी ठेर

Rani Naqvi