राज्य देश बिज़नेस भारत खबर विशेष

BSNL के 77,000 से ज्यादा कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) चुना

bsnl BSNL के 77,000 से ज्यादा कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) चुना

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के 77,000 से ज्यादा कर्मचारियों ने अब तक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) का विकल्प चुना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

बीएसएनएल के कुल डेढ लाख कर्मचारियों में से करीब एक लाख कर्मचारी वीआरएस लेने के पात्र हैं। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना की प्रभावी तारीख 31 जनवरी 2020 है।

बीएसएनएल के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक वीआरएस चुनने वाले कर्मचारियों की संख्या 77,000 के पार जा चुकी है।

हाल ही में ‘ बीएसएनएल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना -2019‘ पेश की  गई है और यह तीन दिसंबर तक खुली रहेगी। बीएसएनएल को उम्मीद है कि यदि 70,000 से 80,000 कर्मचारी वीआरएस योजना को अपनाएंगे तो इससे वेतन मद में करीब 7,000 करोड़ रुपये की बचत होगी।

योजना के मुताबिक,50 साल या इससे ज्यादा उम्र के कर्मचारी इसके दायरे में हैं।   महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड भी वीआरएस योजना लायी है। कर्मचारियों के लिये यह योजना भी तीन दिसंबर तक खुली है।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एमटीएनएल को बीएसएनल में मिलाने की योजना को मंजूरी दी थी।

Related posts

राष्‍ट्रव्‍यापी ‘पर्यटन पर्व 2019’ के दिल्‍ली संस्‍करण में 5 दिन तक दिखी बहुरंगी विविधता की अनुपम छटा

Trinath Mishra

CCTV VIDEO: देखिए, मेरठ में तूफान का खौफनाक वीडियो

Saurabh

लश्कर के कहने पर किया था ग्रेनेड हमला

Rajesh Vidhyarthi