दुनिया देश राज्य

प्राचीन समय में हजार से अधिक भारतीय विद्वानों ने की थी चीन की यात्रा: सांसद तरुण

chine 1 प्राचीन समय में हजार से अधिक भारतीय विद्वानों ने की थी चीन की यात्रा: सांसद तरुण

बीजिंग। भाजपा सांसद तरुण विजय ने कहा कि प्राचीन समय में करीब एक हजार से अधिक भारतीय विद्वानों ने चीन की यात्रा की थी जिनमें से दो सौ भारतीय विद्वानों के लिखित साक्ष्य चीन में विभिन्न जगहों पर मौजूद हैं। कुमारजीव के पूरे जीवन पर पिछले दो दशकों से शोध कर रहे तरुण विजय, सुप्रसिद्ध पत्रकार, लेखक, पूर्व राज्यसभा सांसद और वर्तमान में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और भारतीय स्मारक प्राधिकरण के अध्यक्ष हैं।

तरुण विजय और तेजस्वी सूर्य (बंगलुरु दक्षिण से बीजेपी के लोकसभा सांसद) पिछले कुछ दिनों से कुमारजीव की यात्रा के माध्यम से चीन-भारत में आपसी संबंधों को एक नई मजबूती देने की कोशिश कर रहे हैं, इनके साथ कुछ चीनी विद्वान भी इस मुहिम में शामिल हैं, जिनमें सछ्वान विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष यान शीछिंग भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि चीन भारत संबंधों को अगर हमें सही रूप में देखना है तो हमें ईसा सन के प्रारंभिक वर्षो या उससे भी पीछे जाना होगा। जब दोनों देशों के ज्ञानी लोगों, संतों और विद्वानों का आना जाना एक दूसरे देश में बहुत बड़े स्तर पर था, इन्हीं में से एक थे चौथी शताब्दी के विद्वान कुमारजीव, जिन्होंने संस्कृत से भारतीय लेखों का चीनी भाषा में सटीक और अर्थपूर्ण अनुवाद किया था।

Related posts

मुख्यमंत्री से क्षेत्रवासियों ने की भेंट,विधायक ने नन्धौर टाइगर रिजर्व से क्षेत्रवासियों की परेशानियां बतायीं

mahesh yadav

बराक ओबामा ने राहुल गांधी की तुलना एक छात्र से की, लिखा- जिसने कोर्सवर्क तो किया, लेकिन योग्यता और जनून की कमी

Trinath Mishra

मेरठ के शारदा एक्सपोर्ट प्लांट मे लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

Rani Naqvi