featured दुनिया देश

लश्कर के कहने पर किया था ग्रेनेड हमला

security alert लश्कर के कहने पर किया था ग्रेनेड हमला

बारामुला पकड़े दो संदिग्धों ने किया खुलासा, कई एफआईआर दर्ज है

भारत खबर, जम्मू कश्मीर-राजेश विद्याथी
जम्मू। बारामुला में दो ग्रेनेड हमले के बाद पकड़े गए दोनों संदिग्ध ने पुलिस को बताया कि लश्कर ए तोइबा के कहने पर हमला किया था। इन हिस्ट्रीशीटर युवकों से सेना और पुलिस की पूछताछ जारी है। फिलहाल ग्रेनेड हमले और हथियार सप्लाई करने का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।  उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकियों द्वारा सेना के काफिले पर ग्रेनेड से हमला करने के मामले में बड़ी सफलता मिली है, लेफ्टिनेंट कर्नल विरेंद्र वत्स के अनुसार सेना ने भी इन युवकों से पूछताछ कर रही है। सेना की कानवाई और पुलिस नाके पर दो अलग अलग जगहों पर ग्रेनेड हमला किया गया था। खुफिया सूचना के आधार पर 46 आरआर और 53 सीआरपीएफ और पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया।

युवाओं को आंतकवाद में लाना था मकसद

जम्मू। जांच अभियान के दौरान दो संदिग्ध फैयाज अहमद कुमार और अकीब शरीफ भट को हिरासत में लिया गया पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने लश्कर के आतंकवादियों के कहने पर यह हमला किया था। हमला करने का उद्देश्य बारामूला में शांतिपूर्ण माहौल बिगाड़ना और युवाओं को आंतकवाद में लाना था। दोनों आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं। फैयाद अहमद पर 37 एफआईआर दर्ज हैं। उसे सात बार पहले भी पीएसए के तहत हिरासत में लिया जा चुका है। जबकि अकीब भट के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज हैं। सुरक्षा बल लगातार इन युवकों से कुछ और सुरागं लगाने के लिए पूछताछ कर रही है।

Related posts

किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: तीनों कानूनों पर लगाई रोक, कमेटी का गठन

Aman Sharma

जानिए: कैसे अपने खाते में करें फोन नम्बर को अपडेट

Rani Naqvi

Almora: अल्मोड़ा वन विभाग के फील्ड कर्मचारी जल्द होंगे वायरलेस हैंडसेट से लैस, कवायद शुरू

Rahul