featured देश

पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज मे से पहले ही चुकी है इतने करोड़ की घोषणा

pm modi 1 पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज मे से पहले ही चुकी है इतने करोड़ की घोषणा

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन से प्रभावित लोगों एवं उद्योगों के लिए 20 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। यह भारत की जीडीपी के 10 फीसदी के बराबर है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस विशेष आर्थिक पैकेज में भूमि, श्रम, नकदी और कानून पर जोर दिया जाएगा। मोदी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज से विशेष आर्थिक पैकेज से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा करेंगी। सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस आर्थिक पैकेज में से कुछ हिस्सा पहले ही घोषणा कर चुकी है।

7.79 लाख करोड़ रुपये की हो चुकी घोषणा

बता दें कि सरकार और आरबीआई ने इससे पहले 7.79 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। 27 अप्रैल को केंद्रीय बैंक ने कहा था कि म्यूचुअल फंड पर मंडरा रहे लिक्विडिटी दबाव को कम करने के लिए 50,000 करोड़ रुपये का स्पेशल लिक्विडिटी सुविधा देने का फैसला किया है। 17 अप्रैल को आरबीआई ने 25 हजार करोड़ रुपये सिस्टम में डालते हुए 1 लाख करोड़ रुपये का लॉन्ग टर्म रेपो ऑपरेशन (TLTRO) जारी किया था। साथ ही, रिफाइनेंस स्कीम के जरिए NBFCs को 50,000 करोड़ रुपये आवंटित किया गया था।

https://www.bharatkhabar.com/air-india-pilot-corona-positive-re-test-negative/

साथ ही 27 मार्च को आरबीआई ने कहा था कि अन्य उपायों के साथ सिस्टम में 3.74 लाख करोड़ रुपये डाले हैं। इसमें से 2.8 लाख करोड़ रुपये फरवरी और 27 मार्च  के बीच फाइनेंशियल मार्केट में डाले गए हैं। भारत सरकार की ओर से घोषित इस पैकेज में गरीबों के लिए अनाज उपलब्ध कराने तथा गरीब महिलाओं व बुजुर्गों को नकद मदद देने के लिए घोषित 1.7 लाख करोड़ रुपये का पैकेज और रिजर्व बैंक की तरफ से की जा चुकी घोषणाएं शामिल।

जापान और अमेरिका के बाद स्वीडन ने जीडीपी का 12 फीसदी, जर्मनी ने 10.7 फीसदी के राहत पैकेज का ऐलान किया है। भारत के बाद फ्रांस 9.3 फीसदी, स्‍पेन 7.3 फीसदी, इटली 5.7 फीसदी, ब्रिटेन 5 फीसदी, चीन 3.8 फीसदी, और दक्षिण कोरिया 2.2 फीसदी के राहत पैकेज दिया है।

Related posts

ICC ने किया T-20 वर्ल्ड कप की तारीखों का ऐलान, जानें कब से खेले जाएंगे मैच

pratiyush chaubey

अब बांदा जेल मुख्तार अंसारी का नया ठिकाना, कड़ी सुरक्षा में लाया गया यूपी

Shailendra Singh

PM ने बोला राहुल पर हमला, कहा नामदार भारत मां जय के बजाय सोनिया गांधी की जय बोलते हैं

mahesh yadav