राज्य उत्तराखंड

ऑपरेशन स्माइल: 12 बच्चों को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला

operation smile

गोपेश्वर। चमोली पुलिस ने लापता हुए बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाने के लिए पहली फरवरी से आपरेशन स्माइल अभियान शुरू किया है। शुरू के 19 दिनों के भीतर सोमवार तक पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से खोये नाबालिग बच्चों को ढूढ़ निकाला। इसके तहत अब तक पुलिस ने विभिन्न स्थानों से गुमशुदा 12 नाबालिग बच्चों को खोज कर उनके परिजनों के सपुर्द किया है।

operation smile
operation smile

बता दें कि एसपी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में जनपद चमोली में 4 बालिकाओं तथा 3 बालकों की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। उसमें से 3 बालिकाओं और 3 बालकों को खोज निकाला गया है। 2018 में 4 नाबालिगों की गुमसुदगी अभी तक दर्ज हुई है, जो सभी खोज लिए गए हैं। ऑपरेशन स्माइल के तहत खोजे गए बच्चों में कोई मामला पंजीकृत नहीं है। इनमें अधिकांश बच्चे बाहर के हैं जो चमोली जिले के विभिन्न स्थानों पर काम कर रहे थे। उनसे पूछताछ के बाद उनके घर वालों से संपर्क करने के बाद उन्हें सौंपा गया है।

Related posts

यूरोपियन और अमेरिकन की तुलना में पांच गुना अधिक ब्लैक कार्बन के शिकार हैं दिल्ली वाले

Rani Naqvi

कमलनाथ 17 दिसंबर को मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनने की शपथ लेंगे

Rani Naqvi

उत्तराखंड में चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा टीकाकरण का काम, क्लिक कर जानें पूरी प्रक्रिया

Aman Sharma