featured दुनिया

Corona in China: चीन में कोरोना ने मचाया कहर, 2023 तक 10 लाख मौतें होने का अनुमान

jnbi7s2o china coronavirus test Corona in China: चीन में कोरोना ने मचाया कहर, 2023 तक 10 लाख मौतें होने का अनुमान

Corona in China: कोरोना वायरस ने एक बार फिर से चीन में दस्तक दे दी है, जिसकी आहट से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें :-

Share Market Today:  शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 61,000 अंक व निफ्टी 18,300 के पार

चीन सरकार की सख्त जीरो कोविड नीति और आक्रमक टीकाकरण अभियान के बावजूद राजधानी बीजिंग समेत देश के अन्य हिस्सों में हालात बेकाबू हो चुके हैं।

FIcQ9PJ6?format=jpg&name=small Corona in China: चीन में कोरोना ने मचाया कहर, 2023 तक 10 लाख मौतें होने का अनुमान

सड़कें सूनी, घरों में कैद हुए लोग
चीन में कोरोना के केसों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। लोग सहमे हुए हैं और अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे। जिसके कारण सड़कें सूनी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राजधानी बीजिंग और कुछ अन्य शहरों के क्लीनिक में मरीजों की भारी भीड़ दिख रही है।

2023 तक 10 लाख मौतें होने का अनुमान
अमेरिका के ‘इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवेलुएशन’ (आईएचएमई) ने अपनी एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि साल 2023 तक चीन में कोरोना से 10 लाख लोगों की मौत होगी। इस रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल में कोरोना का पीक आएगा।

vdv9mni china coronavirus test Corona in China: चीन में कोरोना ने मचाया कहर, 2023 तक 10 लाख मौतें होने का अनुमान

कोरोना की लहर आने की दी चेतावनी
वहीं,चीन के प्रमुख महामारी विशेषज्ञ वू जुन्यो ने भी देश में तीन लहर आने की चेतावनी दी है। जुन्यो के मुताबिक, पहली लहरा क्रिसमस के दौरान, दूसरी लहर न्यू ईयर के दौरान और तीसरी लहर लूनर न्यू ईयर के दौरान आएगी। उ

Related posts

सारी दुश्मनी भूल भारत के जश्न में डूबे नेपाल और चीन..

Rozy Ali

आगरा: मणप्पुरम गोल्ड लोन की शाखा में बदमाशों ने की लूट, 17 लाखे के सोने के साथ इतना कैश लूटा

Shailendra Singh

प्रधानमंत्री मोदी के  सिंगापुर दौरे का आज अंतिम दिन, मंदिर-मस्जिद देखने बाद भारत वापसी

mahesh yadav