यूपी

अवैध शराब की 473 पेटियों सहित एक गिरफ्तार

One arreste, including, 473 Boxes, illegal, liquor, excise Department, police

मेरठ। जनपद में आबकारी विभाग और पुलिस की टीम अवैध शराब की तस्करी को लेकर काफी सतर्क दिखाई दे रही है। लेकिन सूबे में अवैध शराब की तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रही है। आबकारी की टीम को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने 10 टायरे ट्रक में आलू की बोरियों के बीच छिपाकर ले जाई जा रही लाखों की शराब के साथ एक आरोपी को दबोचा लिया है।

One arreste, including, 473 Boxes, illegal, liquor, excise Department, police
473 Boxes

आबकारी विभाग के निरीक्षक राजकमल सिंह और राम अवतार शुक्ला के अनुसार शनीवार सुबह मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम के साथ बागपत बाइपास पर खड़े 10 टायरा ट्रक को चैक किया गया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें आलू की बोरियों के बीच में छिपाई गई अंग्रेजी व देसी शराब की 473 पेटियां बरामद हुई हैं। पकड़े गए चालक अनिल पुत्र रामचंद्र निवासी बहादुरगढ़ हरियाणा ने बताया कि वह ग्राहक को डिलीवरी देने के लिए बाइपास पर खड़ा इंतजार कर रहा था। अधिकारियों के अनुसार ट्रक से बरामद सारी पेटियां अरुणांचल प्रदेश और हरियाणा राज्य की मार्का रेस व रोमियो कंपनी की अंग्रेजी व देसी शराब की हैं। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। चालक यहां किसे डिलीवरी देने आया था, इसकी अभी कोई पुख्ता जानकारी नही मिली हैं, इसके लिए पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।

Related posts

प्रयागराज जिला न्यायालय बना नया हॉटस्पॉट, 48 घंटों के लिए बंद हुई अदालत

Aditya Mishra

घरवालों ने की लड़की को तार-तार, अश्लील वीडियो वायरल करने वाला हुआ गिरफ्तार

Pradeep sharma

नाइट कर्फ्यू का लखनऊ मेट्रो पर भी असर, जानिए क्या है नई टाइमिंग

Aditya Mishra