featured उत्तराखंड

महिला दिवस के मौके पर पहाड़ की बेटी ने उत्तराखंड राज्य का नाम किया रोशन, सेना में किया कमीशन प्राप्त

uttrakhand महिला दिवस के मौके पर पहाड़ की बेटी ने उत्तराखंड राज्य का नाम किया रोशन, सेना में किया कमीशन प्राप्त

देहरादून। महिला दिवस के मौके पर पहाड़ की बेटी ने उत्तराखंड राज्य के नाम पूरे देश में रोशन किया है। आज उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल की बेटी ने सेना में कमीशन प्राप्त किया है। याशिका नयाल पुत्री योगेंद्र सिंह नयाल निवासी गांव भैसकोट पट्टी चलणस्यू पौड़ी गढ़वाल ने आज भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त कर लिया। इससे उनके परिवार में खुशी की लहर है।

बता दें कि सेना में कमीशन प्राप्त करने पर याशिका का कहना है कि उन्हें बचपन से ही सेना में जाने का शौक था जो आज पूरा हो गया है। बता दें कि अब तक सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत नौकरी करने वालीं महिला अफसरों को 14 साल की नौकरी के बाद वापस भेज दिया जाता था। जिससे उन्हें पेंशन की सुविधा नहीं मिल पाती थी।

ऐसे में महिला अफसरों के सामने आजीविका का संकट रहता था। बता दें कि पेंशन के लिए अफसरों को 20 साल और जवान को 15 साल की नौकरी करनी अनिवार्य होती है। महिला अफसरों को सेना शिक्षा कोर, सिग्नल, मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर, आर्मी एविएशन, आर्मी सर्विस कोर, आर्मी ऑर्डिनेंस कोर, आर्मी एयर डिफेंस और इंटेलिजेंस कोर में स्थायी कमीशन का लाभ मिलेगा।

Related posts

अब MBA कर चुके युवा संभालेंगे सरकारी अस्पतालों का कार्यभार, डॉक्टरों को करना होगा सिर्फ मरीजों का इलाज

Shailendra Singh

कर्मचारी शिक्षक पेंशनर्स का बड़ा फैसला, इस दिन कैंडल मार्च के जरिए करेंगे सरकार का विरोध

Shailendra Singh

रिश्ते हुए शर्मसार, पत्नी को जबरन शराब पिलाकर दोस्तों से करवाया गैंगरेप..

Mamta Gautam