featured यूपी

कर्मचारी शिक्षक पेंशनर्स का बड़ा फैसला, इस दिन कैंडल मार्च के जरिए करेंगे सरकार का विरोध

कर्मचारी शिक्षक पेंशनर्स का बड़ा फैसला, इस दिन कैंडल मार्च के जरिए करेंगे सरकार का विरोध

लखनऊः कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने आपात बैठक करते हुए बड़ा फैसला लिया है। कर्मचारी शिक्षक पेंशनर्स आने वाली 26 तारीख को पूरे प्रदेश में कैंडल मार्च निकालकर प्रदेश की योगी सरकार को रोशनी दिखाने का काम करेंगे। इससे पहले 17 तारीख यानी कल बैठक कर सभी तैयारियों पर चर्चा की जायेगी। जिसके बाद 18 तारीख से 25 अगस्त तक सभी जिलों में जनजागरण अभियान चलाया जायेगा।

बता दें कि प्रदेश के लाखों कर्मचारी शिक्षक पेंशनर्स राज्य सरकार का विरोद कर रहे हैं। उनका कहना है कि केंद्र सरकार के आदेश आने के बावजूद भी योगी सरकार अब तक मंहगाई भत्ता/महगाई राहत बहाल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस उदासीन रवैये के चलते आगामी 16 अगस्त को पूरे प्रदेश में कैंडल मार्च निकालकर सभी जिलों में आम सभा की जायेगी। शिक्षक पेंशनर्स का कहना है कि हम राज्य सराकर को रोशनी दिखाते हुए उन्हें उनका वादा याद दिलाएंगे।

कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति उ.प्र ने ऑनलाइन माध्यम से आपात बैठक करते हुए ये निर्णय लिया। साथ ही उन्होंने क्वींस कॉलेज लखनऊ में पदाधिकारियों की कार्यक्रम समीक्षा बैठक बुलाने और 18 से 25 अगस्त तक सभी जिलों में जनजागरण अभियान चलाने का भी फैसला किया है।

बता दें कि इस बैठक की अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री डॉ.आर.पी.मिश्रा व संचालन फील्ड कर्मचारी फेडरेशन की सह-संयोजक रेनू शुक्ला ने किया। बैठक मे समन्वय समिति से जुड़े दर्जनों महासंघों/परिसंघों/संघों के शीर्ष नेताओं सर्वश्री एस.पी.सिंह, अमरनाथ यादव, बी.एल.कुशवाहा, कमलेश मिश्रा,एस.पी.त्रिपाठी,रणवीर सिंह सिसोदिया, राजेन्द्र यादव,चन्द्र शेखर, सुरेश कुमार सिंह, पुनीत त्रिपाठी, रामभजन मौर्या, शशिकांता, राधारमण मिश्रा, नरेन्द्र प्रताप सिंह,अम्बा प्रसाद शर्मा, प्रवेश कुमार, संजय सिंह,सुरेश सिंह यादव, जे.पी.मौर्या, लव कुमार सिंह, ओ.पी.त्रिपाठी, रामलाल यादव, अशोक त्रिपाठी, मयंक सिंह, अफीफ सिद्दीकी, अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, राजेश पांडेय, सुनील यादव, विवेक पचौरी, प्रदीप यादव आदि ने अपने विचार रखें।

Related posts

कैसा है बॉलीवुड ‘क्वीन’ का घर, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

mohini kushwaha

पाक की भारत को गीदड़ भभकी : चुप रहो वरना उठाएंगे माओवाद मुद्दा

shipra saxena

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बिहार बंद प्रदर्शन में मिला कांग्रेस, आरएलएसपी, वीआईपी, एचएएम का समर्थन

Rani Naqvi