बिहार

एक अप्रैल से किसानों को कम रेट पर मिलेगी बिजली

nitish kumar 2 एक अप्रैल से किसानों को कम रेट पर मिलेगी बिजली

पटना। बिहार में अब 1 अप्रैल से किसानों को कम और शहरी क्षेत्रों में रह रहे लोगों को अधिक दरों पर बिजली मुहैया कराई जाएगी इस बात का ऐलान सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने शुक्रवार को किया। विधानसभा में नई बिजली ट्रैरिफ रेट का ऐलान करते हुए सीएम ने कहा कि बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल यानी शनिवार से पूरे राज्य में लागू कर दी जायेगी। उपभोक्ताओं को बढ़ी हुई दर में राहत देने के लिए राज्य सरकार 2952 करोड़ की सब्सिडी भी देगी।

nitish kumar 2 एक अप्रैल से किसानों को कम रेट पर मिलेगी बिजली

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार किसानों को कम दर यानी डेढ़ रुपये प्रति यूनिट की दर पर बिजली मुहैया करायेगी वहीं शहरी उपभोक्ताओं को अधिक दर पर बिजली दी जाएगी। नीतीश ने कहा कि बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने बिहार में बिजली दरों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है इसी वजह से इसे विधानसभा से पास करना जरुरी हो गया था।

बता दें कि आयोग ने घाटे में चल रही बिजली विभाग को उबारने के लिए बिजली के दरों में बीते एक सप्ताह पूर्व ही वृद्धि करने का निर्णय लिया था। जिसके हिसाब से बिजली की दरों में 55 प्रतिशत की वृद्धि की गई।

Related posts

बिहार में पूर्वांचल एक्सप्रेस से कई हथियार बरामद

bharatkhabar

तेजप्रताप यादव का पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द, बीजेपी ने की इस्तीफे की मांग

Pradeep sharma

लोकसभा चुनाव के दौरान तृणमूल-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प

bharatkhabar