September 26, 2023 12:23 pm
featured देश हेल्थ

Omicron in India: देश में 1700 पहुँची ओमिक्रोन संक्रमित की संख्या, जानिए राज्यों का क्या है हाल

corona third wave Omicron in India: देश में 1700 पहुँची ओमिक्रोन संक्रमित की संख्या, जानिए राज्यों का क्या है हाल

Omicron in India || देश में बेकाबू होती कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की रफ्तार के साथ कोरोना संक्रमित हो कि मामलों में भी काफी तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक रविवार को कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन संक्रमितओं की संख्या 1700 हो गई है। 

अन्य राज्यों की क्या है स्थिति

ताजा आंकड़ों के मुताबिक ओमिक्रोन के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में है। महाराष्ट्र में 510, दिल्ली में 351, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 121, केरल में 156, राजस्थान में 120, तेलंगाना में 67, कर्नाटक में 64, हरियाणा में 63,पश्चिम बंगाल में 20, आंध्रप्रदेश में 17,  ओडिशा में 37, मध्य प्रदेश में 9, उत्तराखंड में 8, चंडीगढ़ में 3, जम्मू कश्मीर में 3, अंडमान निकोबार में 2, उत्तर प्रदेश में 8, गोवा में 1,हिमाचल प्रदेश में लद्दाख में 1, मणिपुर में 1,पंजाब में 1, बिहार में 1 मामले दर्ज किए गए है। हालांकि 639 लोगों संक्रमण मुक्त भी हो चुके है। आपको बता दें देश में ओमिक्रोन वेरिएंट ने अभी तक 23 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में दस्तक दे दी है।

Related posts

काले हिरण का साया सल्लू पर, बिश्नोई समाज की भूमिका?

rituraj

मिशन शक्ति का तीसरा चरण 30 जुलाई से, जानिए क्या है तैयारी

Aditya Mishra

उद्धव ने दोहराई कर्जमाफी की मांग, मोदी बोले टूटने ना दें गरीबों का भरोसा

shipra saxena