featured देश हेल्थ

Omicron in India: देश में 3,623 हुई ओमिक्रोन संक्रमित की संख्या, जानिए राज्यों का क्या है हाल

1 Omicron in India: देश में 3,623 हुई ओमिक्रोन संक्रमित की संख्या, जानिए राज्यों का क्या है हाल

Omicron in India || देश में बेकाबू होती कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की रफ्तार के साथ कोरोना संक्रमित हो कि मामलों में भी काफी तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक शनिवार को कोरोनावायरस के 1,59,632 नए केस सामने आए वही ओमिक्रोन संक्रमितओं की कुल संख्या 3,623 हो गई है। 

महाराष्ट्र में सबसे अधिक ओमिक्रोन संक्रमित

देश में ओमिक्रोन संक्रमित राज्यों की लिस्ट में सबसे आगे महाराष्ट्र हैं। यहां अब तक कुल 1,409 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 439 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके है। वही के बाद दूसरे स्थान पर दिल्ली है। जहां अब तक कुल 531 मामले सामने आ चुके हैं।  जिनमें से 57 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। 

अन्य राज्यों की क्या है स्थिति

ताजा आंकड़ों के मुताबिक ओमिक्रोन के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में है। महाराष्ट्र में 1,409, दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, राजस्थान में 373, केरल में 333, गुजरात में 204, तमिलनाडु में 185, हरियाणा में 123, तेलंगाना में 123, उत्तर प्रदेश में 113,ओडिशा में 60, आंध्रप्रदेश में 28,पश्चिम बंगाल में 27,गोवा में 19, असम में 9, मध्य प्रदेश में 9, उत्तराखंड में 8, मेघालय में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू कश्मीर में 3, अंडमान निकोबार में 3, पांडुचेरी में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, छत्तीसगढ़ में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1,पंजाब में 1, मामले दर्ज किए गए है। हालांकि 1,409 लोगों संक्रमण मुक्त भी हो चुके है। आपको बता दें देश में ओमिक्रोन वेरिएंट ने अभी तक 27 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में दस्तक दे दी है। 

भारत में कोरोना 

भारत में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 1,59,632 नए मामले सामने आए। वहीं इस दौरान 323 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में दैनिक संक्रमण दर 10.23 फीसदी हो गई है। 

Related posts

भगवान ऋषभदेव का मंदिर, जहां एक साथ होते हैं 24 जैन तीर्थकरों के दर्शन, ये है अनोखी बात

Aditya Mishra

14वीं लोकसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन,चर्चा के लिए राज्यसभा में पेश होगा तीन तलाक बिल

rituraj

Benefits Of Camphor: शरीर की इन परेशानियों में फायदेमंद कपूर का लेप, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Neetu Rajbhar