featured देश हेल्थ

Coronavirus India Update: कोरोना के डेढ़ लाख से अधिक मामले आए सामने, 10.21% हुई देश में संक्रमण दर

covid Coronavirus India Update: कोरोना के डेढ़ लाख से अधिक मामले आए सामने, 10.21% हुई देश में संक्रमण दर

Coronavirus India Update || भारत में एक बार कोरोना कि रफ्तार बेकाबू होती दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 1,59,632 नए मामले सामने आए है। जबकि इस दौरान देशभर में 40,863 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,44,53,603 हो गई है। वही इस दौरान 327 लोगों की मौत हो गई है।

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले

मौजूदा समय में भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 5,90,611 हो गई है इसी के साथ वही ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 151.58 करोड़ के पार पहुंच चूकी है। वहीं देश में बीते 24 घंटे में कुल 15,13,377 टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ ही भारत में अब तक 68.68 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं।

वही ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में दैनिक संक्रमण दर 10.21% हो गई है।

राज्य में कोरोना की क्या है स्थिति

राज्यों की बात करें तो बीते 24 घंटे में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं यहां कोरोनावायरस के 41,434 नए मामले सामने आए है। वही दिल्ली में 20,881, पश्चिम बंगाल में 18802 उत्तर प्रदेश में 6411,हरियाणा में 3541, छत्तीसगढ़ में 13,066, तमिलनाडु में 10978, केरल में 5,944, आंध्र प्रदेश में 89 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

Related posts

सीएम ने सुरेन्द्र सिंह जीना को दी श्रद्धांजलि, सल्ट में की ‘जीना स्मारक’ बनाने की घोषणा

Aman Sharma

SBI में शामिल हुई 5 बैंक, अकाउंट होल्डर्स की संख्या पहुंची 37 करोड़

shipra saxena

आरएसएस की बैठक: पश्चिम बंगाल व तमिलनाडु में हिंदुओं पर हमलों पर चर्चा हुई

Rahul srivastava