Breaking News featured देश

एयरलाइन बुकिंग और पेट्रोल पंप पर कल तक ही चलेंगे 500 के पुराने नोट

flight petrol एयरलाइन बुकिंग और पेट्रोल पंप पर कल तक ही चलेंगे 500 के पुराने नोट

नई दिल्ली। सरकार के नोटबंदी को आज 23वां दिन है। महीने की पहली तारीख होने के कारण आज बैंको और एटीएम के लिए बाहर लोगो की लंबी लाइने लगी..तो वही सरकार ने आज एक और बड़े फैसले का ऐलान किया है जो आपको दोहरी मार देगा। सरकार ने 500 के पुरानो नोटो की मियाद 15 दिसंबर से कम करके 2 दिसंबर कर दी है…लिहाजा 2 दिसंबर के बाद एयललाइन बुकिंग और पेट्रोल पंपो पर अब 500 के नोट मान्य नहीं होगें। हालांकि सरकार ने मेट्रो स्टेशन और सरकारी अस्पतालों पर इस सेवा की मियाद 15 दिसंबर तक ही रखी है।

flight-petrol

बता दें कि सरकार ने 1000 के नोटो का इस्तेमाल तो पहले ही बंद कर दिया था लेकिन 24 नवंबर को 500 के नोटो को इस्तेमाल करने की सीमा को बढ़ा दिया था। जिसमें सरकारी अस्पताल, पेट्रोल पंपों, मैट्रो स्टेशनों और एयललाइन बुकिंग शामिल थे। हालांकि 1000 के नोटों के इस्तेमाल पर पहले ही रोक लगा दी गई थी। इसे सिर्फ आप बैंक के खाते में ही जमा करा सकेंगे।

Related posts

बटला हाउस एनकाउंटर, कोर्ट का आया फ़ैसला, फ़ैसले पर रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Aman Sharma

जानिए: किस तारीख से डाउनलोड कर सकते हैं UPTET परीक्षा के ऐडमिट कार्ड

Rani Naqvi

गुजरात चुनाव के लिए मतदान खत्म, 63 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट

Rani Naqvi