यूपी

चेकिंग में नोटों के साथ प्रचार सामग्री बरामद

Case filed against 24 people in UPs Bijnor case 5 arrested चेकिंग में नोटों के साथ प्रचार सामग्री बरामद

हमीरपुर। चुनाव के पहले चुनाव आयोग द्वारा गठित चेकिंग मजिस्ट्रेट की टीम के द्वारा छापामारी की कार्यवाही लगातार जारी है.लगातार चेकिंग के दौरान आपत्तिजनक सामान बरामद होने पर कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम मे हमीरपुर जनपद की चेकिंग मजिस्ट्रेट की टीम ने चेकिंग के दौरान एक लोडर वाहन से 50 हजार कैश व समाजवादी पार्टी की प्रचार सामग्री बरामद कर एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया जिससे पूछतांछ की जा रही है।

Case filed against 24 people in UPs Bijnor case 5 arrested चेकिंग में नोटों के साथ प्रचार सामग्री बरामद

उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी ज़ोरो पर है , तीसरे चरण का मतदान कल होना है, हमीरपुर मे 23 फरवरी को चौथे चरण के तहत हमीरपुर सदर व राठ विधानसभा का मतदान है जिसमे मतदाताओ का ध्यान अपनी ओर  आकर्षित करने के लिए प्रत्याशियों व उनके समर्थको ने उन्हें लालच देना शुरू कर दिया है जिसका खुला उदाहरण पुलिस द्वारा चलाये गये सघन अभियान में देखने को मिल भी रहा है जनपद भर में चलाये इस अभियान मे पुलिस को वाहनों की चेकिंग के दौरान शराब और कैश भी मिल रहा है!

मामला हमीरपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीबाई चौराहे का है जहाँ  चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी हमीरपुर द्वारा गठित चेकिंग मजिस्ट्रेट की टीम ने लक्ष्मी बाई चौराहे से सघन चेकिंग के दौरान एक लोडर से 50 हजार कैश पकड़ लिया।इसके साथ ही समाजवादी पार्टी की प्रचार सामग्री भी बरामद की ।चेकिंग मजिस्ट्रेट सुनील सविता ने बताया की पूछताछ जारी है कार्यवाही भी की जा रही है।

Related posts

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जनपद न्यायाधीश ने किया पौधारोपण

Rahul

देशभर के मस्जिदों के बाहर प्रदर्शन, नूपुर शर्मा पर कार्रवाई की मांग, लगे मुरदाबाद के नारे, हिंसा के बाद जुमे की नमाज

Rahul

उत्तर प्रदेश में अगले उप चुनाव में दाव पर होगी बीजेपी की साख

Rani Naqvi