featured Breaking News देश राज्य

बुलेट ट्रेन आएगी और सब कुछ खत्म कर जाएगी- पी. चिदंबरम

modi and p chidambaram बुलेट ट्रेन आएगी और सब कुछ खत्म कर जाएगी- पी. चिदंबरम

मुंबई के एलफिंसटन स्टेशन पर भगदड़ के मामले में अब राजनीति अपने चरम स्थान पर पहुंच गई है। इस मामले में विपक्ष के बड़े नेता पी. चिदंबरम ने पीएमे मोदी पर बुलेट ट्रेन का आधार बना कर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन नोटबंदी जैसी है, जो कोई चीज इसके सामने आएगी वह इसे उड़ाती हुई चली जाएगी।

modi and p chidambaram बुलेट ट्रेन आएगी और सब कुछ खत्म कर जाएगी- पी. चिदंबरम
p chidambaram

उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन सभी चीजों को खत्म करने के लिए आ रही है और बुलेट ट्रेन नोटबंदी जैसी ही होगी। यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कही है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार को इस महंगे प्रोजेक्ट पर ध्यान देने के बजाए लोगों की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और अपने ढांचे का विकास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इतने बड़े प्रोजेक्ट के बजाए पैसा बुनियादी ढांचे का सुधारने में लगाना चाहिए।


दूसरी तरफ अब मुंबई में सत्तारूढ़ एमएनएस नेता राज ठाकरे का बयान सामने आया है। जिसमें बुलेट ट्रेन को लेकर राज ठाकरे ने सीधे तौर पर कह दिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए वह बुलेट मुंबई में नहीं बनने देंगे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राज ठाकरे ने कहा है कि पीएम मोदी हमेशा झूठ बोलते हैं और इतना झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री उन्होंने कही भी नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि अभी रेलवे प्रशासन में इतनी खामियां है लेकिन पीएम देश में बुलेट ट्रेन लेकर आ रहे हैं। ऐसे में उन्होंने साफ किया है कि वह मुंबई में बुलेट ट्रेन नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह पांच अक्टूबर को प्रदर्शन भी करने वाले हैं।

Related posts

बेरोजगारी से परेशान युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,फडणवीस के कार्यक्रम में किया था हंगामा

Rani Naqvi

23 जुलाई तक लगा लॉकडाउन..

Rozy Ali

राज्यसभा में सुषमा ने जाधव के मामले पर पाक को सुनाई खरी-खरी (वीडियो)

shipra saxena