featured दुनिया

मोदी की राह पर चला वेनेजुएला, सरकार ने जारी किया नोटबंदी का आदेश

Venuzial मोदी की राह पर चला वेनेजुएला, सरकार ने जारी किया नोटबंदी का आदेश

कराकस। भारत में नोटबंदी का निर्णय पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है, 8 नवंबर को देश में नोटबंदी की घोषणा को लेकर निर्णय कितना सही और कितना गलत है यह अब भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी बीच एक और देश ने नोटबंदी की घोषणा कर दी है। जी हां, वह देश है वेनेजुएला, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने देश की सबसे बड़ी राशि 100 बोलिवर के नोट को बंद करने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि देश में माफिया संगठनों को नाकाम करने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं।

venuzial
वेनेजुएला में रविवार को इस बात की घोषणा राष्ट्रपति की तरफ से की गई। सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक अब इस देश में सरकार नए नोटों और सिक्कों को जारी करने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि यह देश विश्व में आर्थिक संकट और सबसे अधिक मंहगाई की समस्याओं को झेल रहा है। बताया जा रहा है माफियाओं पर रोक लगाने में देश को भारी मुसीबतों को सामना करना पड़ रहा था जिसके बाद से यह निर्णय लिया गया है, इसके साथ ही बताया जा रहा है कि जो नए नोट और सिक्कों को सरकार जारी करने का विचार कर रही है वह मौजूदा सिक्कों और नोटों की राशि से करीब 200 गुना से अधिक का होगा।

इस बारे में बोलते हुए राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा है कि नोटबंदी के इस फैसले से सरहदी इलाकों में तस्कर गिरोहों को पैसा ठिकाने लगाने की मोहलत नहीं मिल पाएगी। मैंने हवाई, सड़क और समुंदर के सभी रास्तों को बंद करने का आदेश दिया है, जिससे जो पैसा धोखाधड़ी से इकट्ठा किया गया है वह विदेशों मे ही रहे। गौरतलब है कि इसी साल 15 दिसंबर 500 और 20000 बोलिवर के नए नोटों को जारी करने की घोषणा सेंट्रल बैक ने इस महीने की शुरुआत में ही कर दी थी।

Related posts

निजामुद्दीन मरकज से हापुड़ में आए विदेशी जमाती को कोरोना पॉजिटिव मामला आया सामने

Rani Naqvi

मॉब लिंचिंग को लेकर स्वामी अग्निवेश ने दिया बड़ा बयान,कहा-मॉब लिंचिंग के आरोपियों के साथ ‘आतंकवादियों’ की तरह व्यवहार किया जाना चाहिए

rituraj

UP Election 2022: अखिलेश यादव के खिलाफ करहल विधानसभा सीट से बीजेपी ने एसपी सिंह बघेल को बनाया उम्मीदवार

Rahul