featured देश

मॉब लिंचिंग को लेकर स्वामी अग्निवेश ने दिया बड़ा बयान,कहा-मॉब लिंचिंग के आरोपियों के साथ ‘आतंकवादियों’ की तरह व्यवहार किया जाना चाहिए

स्वामी अग्निवेश

नई दिल्ली: मॉब लिंचिंग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने मांग की है कि मॉब लिंचिंग के आरोपियों के साथ ‘आतंकवादियों’ की तरह व्यवहार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर आतंकवाद निरोधक कानून यूएपीए के तहत मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

swami agnivesh मॉब लिंचिंग को लेकर स्वामी अग्निवेश ने दिया बड़ा बयान,कहा-मॉब लिंचिंग के आरोपियों के साथ 'आतंकवादियों' की तरह व्यवहार किया जाना चाहिए

 

ये भी पढें:राजस्थान: बाड़मेर में मॉब लिंचिंग का शिकार बना दलित युवक, युवक की पीट-पीट कर हत्या

 

 

आपको बता दें कि स्वामी अग्निवेश पर पिछले महीने झारखंड के पाकुड़ में भगवा समूहों के सदस्यों ने उनके साथ मार पीट की थी। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि झारखंड पुलिस उन पर 17 जुलाई को हमला करने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि वह उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर पूरी घटना की एसआईटी जांच की मांग करेंगे।

 

 

स्वामी अग्निवेश ने आरोप लगाए हैं कि 15 दिनों बाद भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है जबकि आरोपियों की पहचान बीजेपी सहित भगवा संगठनों के सदस्यों के तौर पर हो गई है। बावजूद इसके उन लोगों की गिरफ्तारी मही की जा रही है। यह स्पष्ट है कि आरोपियों ने उच्चतर स्तर पर मिले आदेशों से मुझ पर हमला किया गया था। उन्होने कहा की मुझ पर हुए हमले में केंद्र और झारखंड की बीजेपी सरकार इसमें संलिप्त हैं।

 

ये भी पढें:स्वामी अग्निवेश से मारपीट मामले में बीजेपी से जुड़े 8 नेताओं पर केस दर्ज

 

इसके अलावा स्वामी अग्निवेश ने कहा कि वह इस महीने लुधियाना और सहारनपुर के अलावा केरल के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगे, ताकि मॉब लिंचिंग और दलितों, अल्पसंख्यकों तथा आदिवासियों के खिलाफ अत्याचारों के विरूद्ध होने वाले प्रदर्शनों को मजबूती प्रदान किया जा सके।

 

ये भी पढें:

अगर लोग बीफ खाना बंद कर दें तो देश में मॉब लिंचिंग रुक जाएगी: RSS नेता
जम्मू-कश्मीरःफारूक अब्दुल्ला ने मॉब लिंचिंग को लेकर दिया विवादित बयान..

 

By:Ritu Raj

Related posts

जाने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर क्या बोले राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट

Shubham Gupta

बिहार के प्रसिद्ध जर्दालू आम पहली बार भेजे गए विदेश, जानें क्यों हैं खास

pratiyush chaubey

रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हुई हैक, चीनी भाषा का शब्द आया नजर

lucknow bureua