राजस्थान

नोटबंदी का प्रभाव पूरे देश के हर गांव में: अशोक गहलोत

Ashok ghlot नोटबंदी का प्रभाव पूरे देश के हर गांव में: अशोक गहलोत

राजस्थान। भीलवाड़ा में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा आयोजित दुग्ध दिवस को संबोधित करने पहुंचे राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि इस निर्णय के बाद पूरे देश में हडकंप मचा हुआ है। हर तरफ लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी सफेद धन से चुनाव में लड़कर प्रधानमंत्री बने या कालेधन से। उन्होंने केंद्र सरकार के नोट बैन के फैसले का जमकर विरोध किया।

ashok-ghlot

उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी राजनीतिक दल नहीं है जो अपने पैसे से चुनाव लड़ता है। सभी पार्टियां चंदा लेकर ही चुनावी मैदान में उतरती हैं और इसी से कालेधन और भ्रष्ट्राचार शुरू होता है। जब तक इसे जड़ से खतम नहीं किया जाएगा तब तक इसका अन्त संभव नहीं है।
गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री का विपक्ष को इस तरह निशाने में रखना सही नहीं है। मोदी जी को कोशिश करनी चाहिए कि सभी राजनीतिक पार्टियों से बाटचीत कर काले धन के खिलाफ मुहिम चलानी चाहिए थी। आपस में बात करके सहमती से फैसला लिया जाए कि देश में कालाधन रखने वालों को सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए। इस तरह के लोगों के लिए देश में अलग से कानून व्यवस्था होना चाहिए।

पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कालेधन के शुरूआती कारणों का पता करके ही उसका खात्मा हो सकता है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. मोरार जी देसाई के प्रधानमंत्री रहते एक बार एक हजार का नोट बंद करके देख लिया गया।

Related posts

पपला गिरफ्तार जरूर होगा, प्रयास सही दिशा में चल रहे हैं- SP

Samar Khan

भाजपा के खिलाफ भरतपुर से वायरल हो रहा ये वीडियो, देखिए लगे कितने गंभीर आरोप

Saurabh

राजस्थान में फिर मानसून हुआ सक्रिय, इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

Nitin Gupta