Breaking News दुनिया

उत्तर कोरिया का समाधान अमेरिका और दक्षिण कोरिया मिलकर निकाले : जापान

usa and north korea flag उत्तर कोरिया का समाधान अमेरिका और दक्षिण कोरिया मिलकर निकाले : जापान

फिलिपिंस। उत्तर कोरिया की मिसाइल प्रणाली के चलते कोरियाई प्रायद्वीप में संकट के बादल मंड़रा रहे है। इसी को लेकर जापान के रक्षा मंत्री सुनोरी ओनोडेरा ने अपने अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई समकक्ष को इस खतरे की घंटी के लिए चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अब ये खतरा एक नाजूक और निकटस्थ स्थर पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि इसका समाधान अमेरिका और कोरिया को हर हाल में मिलकर निकाल लेना चाहिए।

usa and north korea flag उत्तर कोरिया का समाधान अमेरिका और दक्षिण कोरिया मिलकर निकाले : जापान

जापान के रक्षा मंत्री कि इस चेतावनी से साफ जाहिर है कि जापान उत्तर कोरिया की मिसाइल प्रणाली को लेकर चिंता में है। बता दें कि उत्तर कोरिया ने हाल ही में जापान के ऊपर से मिसाइल गुजारी थी। इसके आलाव वो अमेरिका को तबाह करने वाली मिसाइलों का बार-बार परीक्षण कर रहा है। फिलिपिंस में एशियाई रक्षा प्रमुखों की एक बैठक के इतर जापान के रक्षा मंत्री ओनोडेरा ने अमेरिका के रक्षा मंंत्री जेम्स मैटिस और दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री सॉन्ग यंग मू से मुलाकात की।

जापानी रक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तर कोरिया से खतरा एक अभूतपूर्व , नाजुक और आसन्न स्तर पर पहुंच चुका है। इसलिए हमे इससे निपटने के लिए अलग-अलग प्रतिक्रियाओं की जरूरत है। वहीं अपने जापानी समकक्ष से बात करने के बाद दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री सॉन्ग ने भी उत्तर कोरिया से गंभीर खतरे की बात मानी और कहा कि उत्तर कोरिया का उकासावापूर्ण व्यहवार बद से बदतर होता जा रहा है वहीं अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षणों को तीखी आलोचना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्रीय और वैश्र्विक सुरक्षा को खतरा पैदा हुआ है।

 

Related posts

Ramvilas Paswan के पार्थिव शरीर को देखकर बेसुध हुईं उनकी पहली पत्नी 

Aditya Gupta

दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ जवानों ने राखी बंधवाकर की छात्राओं से अश्लील हरकत

piyush shukla

बड़ी खबर: यूपी में 15 जून से 3 जुलाई के बीच होगा जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव

Shailendra Singh