Breaking News दुनिया

अमेरिका ने आतंकवाद पर किया कड़ा रुख अख्तियार, टिलरसन इस्लामाबाद के लिए रवाना

rex tillerson

वॉशिंगटन। आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन इस्लामाबाद के लिए रवाना हो चुकें हैं। रवाना होने से पहले विदेश मंत्री ने एक प्रेस वार्त कर पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि द्विपक्षीय रिश्तों में सुधार लाने के लिए मैं पाकिस्तान जा कर वहां की सरकार पर ये दवाब बनाउंगा कि वो आंतकादियों को सुरक्षित पनागाह देना बंद करे। बता दें कि टिलरसन कल इस्लामाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। टिलरसन ने कहा कि बड़ी संख्या में आतंकवादियों द्वारा बनाए गए संगठनों पर पाकिस्तान कड़ी नजर रखे, क्योंकि इन संगठनों को वहां सुरक्षित ठिकाना मिल रहा है।

rex tillerson

विदेश मंत्री ने कहा कि हम पाकिस्तान को स्थिर और सुरक्षित बनाने के लिए काम करना चाहते हैं। इसके चलते हम पहले ही पाकिस्तान की सह पर चल रह तालिबान जैसे आतंकवादी संगठनों को वहां की सरकार द्वारा मिल रहे समर्थन को नजरअंदाज कर कार्रवाई करने का आग्रह कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ हमारा रिश्ता अब शर्तो पर आधारित होगा। इस दौरान हम कार्रवाई करेंगे या नहीं इसी पर सब निर्भर है। उन्होंने कहा कि हमारी कार्रवाई से अफगानिस्तान में शांति स्थापित होगी और पाकिस्तान को भी अपना भविष्य सुधारने के लिए एक नया मौकै मिलेगा।

 

 

 

 

Related posts

सीतापुर में बोले अमित शाहः प्रदेश को बदलने के लिए करें भाजपा को वोट

Rahul srivastava

योगी की सख्त कार्रवाई: समीक्षा बैठक में तीन अधिकारी सस्पेंड, तबादले भी हुए

bharatkhabar

BSP ने 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी की शुरू, पार्टी में किए कई बड़े बदलाव

Shailendra Singh