Breaking News दुनिया

उत्तर कोरिया ने किया दावा, अमेरिका रच रहा है किम-जोंग को मारने की साजिश

donald trump and kim jong उत्तर कोरिया ने किया दावा, अमेरिका रच रहा है किम-जोंग को मारने की साजिश

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण को लेकर अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप के दौर को उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने और हवा दे दी है। सरकारी मीडिया ने उत्तर कोरिया के तानाशाह को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। हालांकि इसको अमेरिका ने सिरे से नकार दिया है, उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने ये दावा किया है कि अमेरिका ने हमारे नेता किम-जोंग को जान से मारने की धमकी दी थी।

donald trump and kim jong उत्तर कोरिया ने किया दावा, अमेरिका रच रहा है किम-जोंग को मारने की साजिश

उत्तर कोरिया की तरफ से दावा किया गया है कि अमेरिका की सैंट्रल इंटेलिजेंस एजैंसी ने रसायनिक और जैविक हथियारों के जरिए हमारे नेता किम-जोंग को मारने की कोशिश की थी। उत्तर कोरिया की सैंट्रल न्यूज एजैंसी ने दावा करते हुए कहा है कि इस साल के मई में सीआईए और दक्षिण कोरिया की कठपुतली माने जाने वाली खुफिया एजैंसी के आदेश पर कुछ खुंखार आतंकवादियों ने उत्तर कोरिया में घुसपैठ की थी। एजैंसी ने ये दावा किया है कि किम-जोंग-उन के मुख्यालय पर अमेरिका ने कैमिकल हमले की योजना बनाई थी। हालांकि एजैंसी ने कहा कि इस बात की पुष्ठी इन आतंकवादियों के पकड़े जाने के बाद ही संभव हो पाएगी।

Related posts

आर्मीनिया-अजरबैजान के बीच तनाव, मिसाइलों से जंग जारी

Aditya Gupta

डोकलाम में 50 दिनों से भारतीय और चीनी सेना आमने-सामने

piyush shukla

श्रीनगर, मुजफ्फराबाद के बीच ‘कारवां-ए-अमन’ सेवा बहाल होगी

bharatkhabar