Breaking News featured दुनिया देश

आर्मीनिया-अजरबैजान के बीच तनाव, मिसाइलों से जंग जारी

armenian आर्मीनिया-अजरबैजान के बीच तनाव, मिसाइलों से जंग जारी
  • भारत खबर || नई दिल्ली

अजरबैजान और आर्मीनिया  के बीच चल रहे आपसी तनाव ने बडा रूप ले लिया है। 01 अक्टूबर दिन गुरूवार को दोनों देशों के बीच जंग छिड गई जिसमें मिसाईलों के द्वारा वार किया गया। इस विवाद को लेकर दोनों देश एक-दूसरे पर नागोर्नो काराबाख में लाइन ऑफ कॉन्टैक्ट पर आक्रामक ऐक्शन के लिए दोषी ठहरा रहे हैं। इस घटना को संज्ञान में  लेते हुए आर्मीनिया के रक्षा मंत्रालय  का कहना है कि नागोर्नो-काराबाख के सुरक्षाबलों ने अजरबैजान के एक विामन और एक हेलिकॉप्टर को गिरा दिया है। जंग के दौरान चली मिसाईलों व विसफोटक हमलों से वहां के क्षेत्र में रहने वाले लोग बेहद घबरा गये हैं। सभी के बीच भय व्याप्त हो गया है। बहौत से लोग  तो इस घटना को एक सपने के रूप में  महसूस कर रहे हैं।

आर्मीनिया और अज़रबैजान, नागोर्नो-काराबाख को लेकर क्यों लड़ रहे हैं - BBC News हिंदी

बताते चलें  कि रक्षा मंत्रालय के कथन मुताबिक आर्मीनिया के एयरडिफेंस ने काराबाख में विवादित क्षेत्र  के दक्षिण-पूर्व में प्लेन और हेलिकॉप्टर को गिरा दिया। इस जानेारी को रक्षाामंत्रालय द्वारा फेसबुक के  माध्यम से प्रसारित किया गया।  लेकिन अजरबैजान रक्षा मंत्रालय ने इस दावे को खारिज कर दिया। इस आक्रमक जंग के कारण  करीब 2,700 सैनिक अब तक इस जंग में या तो घायल हुए और बहुत से सैनिकों की जान जा चुकी है।

गौरतलब है कि नागोर्नो-काराबाख को लेकर जारी जंग में अबतक 100 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है और सैंकड़ों लोग घायल हैं। इसी के  साथ साथ आर्मीनिया का कहना है कि अजरबैजान तुर्की के एयरफोर्स के F-16 व‍िमानों और ड्रोन का इस्‍तेमाल करके हमले की वारदात को अंजाम दे रहा है।

 

Related posts

कोरोना नाम की आफत देने वाले वुहान शहर के तार, बोस्टन विश्वविद्यालय से जुड़े

Mamta Gautam

गलवान पर बड़ा खुलासा, खुल गई CHINA की पोल, ऑस्ट्रेलियाई अखबार की RESEARCH REPORT में हुआ खुलासा

Rahul

इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए कप्तान बने बेन स्टोक्स बने, जानें अब तक कैसा रहा है करियर

Rahul