Breaking News दुनिया

अमेरिका के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद उत्तर कोरिया ने फिर किया मिसाइल परीक्षण

uttar korea america अमेरिका के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद उत्तर कोरिया ने फिर किया मिसाइल परीक्षण

एजेंसी, प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने शनिवार को एक बार फिर से हथियार परीक्षण किया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कोरिया ने शॉर्ट रेंज तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया है। दक्षिण कोरियाई स्टाफ चीफ ने इस बात की जानकारी दी। मिसाइल स्थानीय समयानुसार 9 बजकर 6 मिनट पर किए गए।
कोरियाई न्यूज एजेंसी योनहैप की रिपोर्ट के हवाले से ये खबर सामने आई है। इस रिपोर्ट पर अब अमेरिका और दक्षिण कोरिया मिलकर इस पर समीक्षा कर रहे हैं। बता दें कि प्योंगयांग की तरफ से ये मिसाइल परीक्षण ऐसे समय में किए गए हैं जब अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच निरस्त्रीकरण पर लगातार वार्ता चल रही है।
हाल ही में फरवरी में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच वियतनाम के हनोई में शिखर वार्ता हुई थी। हालांकि इस बार भी दोनों देशों के बीच कोई आम सहमति नहीं बन पाई थी इसके पहले पिछले साल 2018 में जून के महीने में सिंगापुर में इन दोनों का पहला ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन हुआ था। इसके पहले दक्षिण कोरिया के मुख्य परमाणु राजदूत और अमेरिका के बीच उत्तर कोरिया की तरफ से निरस्त्रीकरण के लिए अब तक उठाए गए कदमों की समीक्षा की गई साथ ही कोरियाई प्रायद्वीप में शांति व्यवस्था के लिए प्योंगयांग के प्रयासों पर भी चर्चा की गई थी। कोरियाई प्रायद्वीप के शांति और सुरक्षा मामलों के विशेष प्रतिनिधि ली डो-हून और उत्तर कोरिया में अमेरिकी विशेष प्रतिनिधि स्टीफन बीगन ने अपने टेलीफोनिक वार्ता में दोनों देशों के बीच हुए दूसरे असफल शिखर वार्ता के बाद की स्थितियों की गहन समीक्षा की।
गौरलतब है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने इसके पहले अप्रैल के महीने में अकेडमी ऑफ डिफेंस साइंस की मदद से एक हथियार परीक्षण किया है। हालांकि यह तत्कालिक रुप से स्पष्ट नहीं था यह किस प्रकार के हथियार का परीक्षण था लेकिन इतना तय था कि किम जोंग उन के डोनाल्ड ट्रंप से दूसरी मुलाकात के बाद उनका ये पहला हथियार परीक्षण था।
इधर दूसरी तरफ विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर कोरिया की तरफ से किए गए हथियार परीक्षण बेहद शक्तिशाली और दूर तक मार करने वाला है। उत्तर कोरिया के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट का कहना है कि ट्रंप के साथ दूसरी वार्ता असफल हो जाने के बाद प्योंगयाग ने पहले की ही तरह वेपन टेस्ट करना जारी रखा है।

Related posts

नई पीढ़ी को मानना चाहिए माता-पिता का कहना, ना दें तकलीफ : शिवपाल

shipra saxena

21 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ दिखेगी माधुरी और संजय दत्त की जोड़ी, और भी कई दिग्गज सितारे आएंगे नज़र

rituraj

बलिया- जीआरपी बलिया ने जहर तस्करों को किया गिरफ्तार

Breaking News