Breaking News यूपी

Noida: बिना जांच रिपोर्ट जिले में नहीं होगी इंट्री, जानिए क्या है नियम

Noida: बिना जांच रिपोर्ट जिले में नहीं होगी इंट्री, जानिए क्या है नियम

गौतमबुद्ध नगर: कोरोना के नए मरीज धीरे-धीरे कम हो रहे, लेकिन आने वाली तीसरी लहर से निपटने के लिए जरूरी गाइडलाइन और जांच रिपोर्ट भी आवश्यक हो जाती है। अब इन नियमों का पालन सभी को करना होगा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की तरफ आने वाले लोगों को अब विशेष ध्यान रखना होगा।

दो रिपोर्ट जरूरी

महामारी के दो लहर का सामना करने के बाद लोगों ने अभी भी डर खत्म नहीं हुआ है। आने वाले समय में स्थिति सामान्य है, इसके लिए नोएडा जिला प्रशासन की तरफ से विशेष अलर्ट जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति दूसरे शहर या राज्य से ग्रेटर नोएडा और नोएडा के इलाके में प्रवेश करता है तो उसे कोरोना की दो रिपोर्ट दिखानी होंगी।

दरअसल नोएडा में नौकरी के बड़े रास्ते उपलब्ध हैं, ऐसे में यहां लोगों का आवागमन भी भारी संख्या में होता है। ज्यादा लोग तो खतरा भी ज्यादा, इसीलिए अब आने वाले सभी लोगों को पहले वैक्सीन लगवाने का प्रमाण पत्र औऱ RT-pcr जांच रिपोर्ट दिखानी होगी।

बिना इन दोनों कागज के इस क्षेत्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जांच रिपोर्ट तीन दिन पुरानी होनी चाहिए। प्रशासन आने-जाने वालों पर विशेष निगरानी रख रहा है। गुरुवार को सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज यहां ही मिले थे, इसके बाद सभी को अलर्ट पर रख दिया गया है।

Related posts

भारत-अमेरिका द्विपक्षीय रक्षा व्यापार इस वर्ष 18 USD तक पहुंचने की संभावना: पेंटागन

Trinath Mishra

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर, प्रियंका गांधी ने दिया ये बड़ा मंत्र  

Shailendra Singh

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार पर साधा निशाना, बोले- 90% भर्तियां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी

Aman Sharma