Breaking News यूपी

बुधवार को लखनऊ में नहीं होगा टीकाकरण, जानिए क्या है वजह

WhatsApp Image 2021 03 01 at 10.40.53 बुधवार को लखनऊ में नहीं होगा टीकाकरण, जानिए क्या है वजह

लखनऊ: कोरोना वैक्सीन लगाने का काम उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में तेजी से हो रहा है। इसके बीच लखनऊ में बुधवार को टीकाकरण पर रोक रहेगी, यह आदेश सभी सेंटरों को जारी किया गया है।

एक जुलाई से मेगा अभियान

यूपी सरकार एक जुलाई से वैक्सीनेशन का मेगा अभियान शुरू करने जा रही है। इस बीच बुधवार 30 जून को टीकाकरण पर रोक रहेगी, आने वाले वैक्सीनेशन अभियान के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा। इस बारे में अधिक जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने दी।

खूब आ रही वैक्सीन

दूसरी तरफ जहां बुधवार को टीकाकरण पर पाबंदी होगी, वहीं एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार वैक्सीन अच्छी मात्रा में उत्तर प्रदेश आ रही है। खबरों के अनुसार हर दिन 50 बॉक्स लखनऊ पहुंच रहे हैं। टीके की कोई कमी नहीं है, आने वाले जुलाई महीने में शुरू होने वाला मेगा वैक्सीनेशन अभियान एक बड़े हिस्से को सुरक्षित करेगा।

18+ वालों का मौके पर होगा रजिस्ट्रेशन

इन सबके बीच लगातार आने वाली तीसरी लहर और अन्य संचारी रोगों से बचाव के लिए यूपी सरकार अलग-अलग कदम उठा रही है। अस्पतालों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। इस बीच एक जुलाई से 18+ आयु वर्ग वाले लोगों को सेंटर पर पंजीकरण करवाने की सुविधा मिलेगी।

Related posts

कावेरी जल विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई,अा सकता है अहम फैसला

Vijay Shrer

उन्नाव बलात्कार पीड़िता के परिजनों से पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने की मुलाकात

Trinath Mishra

लोकतंत्र को बचाने का अंतिम अवसर 2022 है: अखिलेश यादव

Shailendra Singh