देश featured

कोरोना वायरस मुद्दे पर संसद को अनिश्‍चितकाल के लिए स्‍थगित करने का कोई प्रस्‍ताव नहीं: लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला

संसद 1 कोरोना वायरस मुद्दे पर संसद को अनिश्‍चितकाल के लिए स्‍थगित करने का कोई प्रस्‍ताव नहीं: लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला

नई दिल्‍ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण पिछले सोमवार से शुरू हुआ। इस सत्र के पहले दिन से दिल्‍ली हिंसा ने दोनों सदनों की कार्यवाही को प्रभावित किया हुआ है। विपक्ष का हंगामा थम नहीं रहा। लोकसभा में तो कांग्रेसी सांसदों को निलंबित भी कर दिया गया है। साथ ही इस हंगामे की जांच के लिए कमेटी का गठन भी हुआ। 

बता दें कि लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि कोरोना वायरस मुद्दे पर संसद को अनिश्‍चितकाल के लिए स्‍थगित करने का कोई प्रस्‍ताव नहीं है। संसद परिसर में शिवजयंती के मौके पर संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी और शिवसेना सांसदों ने छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। यस बैंक समस्‍या और ग्राहकों पर इसका प्रभाव को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और द्रमुक सांसद ए राजा ने लोकसभा में स्‍थगन प्रस्‍ताव दिया है।

वहीं कोरोना वायरस और वायु ईंधन की बढ़ी कीमतों के कारण प्रभावित घरेलू विमान सेवाओं को देखते हुए भाजपा सांसद सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी ने गुरुवार को राज्‍यसभा में शून्‍य काल के लिए नोटिस दिया है। कोरोना वायरस को लेकर मास्‍क और सैनिटाइजर्स की मुफ्त सप्‍लाई की मांग उठाते हुए सीपीआई सांसद बिनय विस्‍वम ने राज्‍यसभा में शून्‍य काल नोटिस दिया है। सरकार ने कोरोना वायरस के प्रबंधन के प्रयासों के तहत राज्‍य सरकारों के माध्‍यम से महामारी अधिनियम 1897 की धारा-2 के प्रावधान लागू करने का निर्णय लिया है।

Related posts

पहलवान नरसिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

bharatkhabar

कर्नाटक में कांग्रेसी विधायक ने सौंपा इस्तीफा, चर्चाओं का बाजार गर्म

bharatkhabar

विवाद में फंसे पंजाब के मंत्री, सिक्का उछालकर पद पर नियुक्त किया शिक्षक

Vijay Shrer