featured Breaking News देश

दुनिया की कोई ताकत कश्मीर को भारत से अलग नहीं कर सकती : राजनाथ

Rajnath दुनिया की कोई ताकत कश्मीर को भारत से अलग नहीं कर सकती : राजनाथ

नई दिल्ली। कश्मीर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की टिप्पणी की भर्त्सना करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि दुनिया की कोई ताकत कश्मीर को भारत से अलग नहीं कर सकती। राज्यसभा में कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चा का जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। दुनिया की कोई ताकत इसे भारत से अलग नहीं कर सकती।”

Rajnath

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के साथ वार्ता कश्मीर पर नहीं, बल्कि पाक के कब्जे वाली कश्मीर मुद्दे को लेकर होगी।” उन्होंने कहा कि कश्मीर में कुछ लोगों द्वारा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारों को भारतीय सरजमीं पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “बीते 23 व 24 जुलाई को जब मैं श्रीनगर व अनंतनाग के दौरे पर था, तब मैंने विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 30 प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की और कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की।” उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर घाटी में अलगाववादी बंद का आह्वान कर रहे हैं।

Related posts

युद्ध समस्या का समाधान नहीं: अब्दुल बासित

bharatkhabar

मेरठ की बेटी ने टोक्यो ओलंपिक में लगाई हैट्रिक, रच दिया इतिहास

Aditya Mishra

बीजेपी विधायक आशीष देशमुख ने दिया बड़ा बयान,कहा-मुसलमानों कोआरक्षण की तत्काल जरूरत

rituraj