Breaking News featured दुनिया

न्यूयॉर्क में मनाया गया ”नो पैंट्स डे” फेस्टिवल, हजारों युवा बिना पैंट के सड़को पर निकले

11 13 544022900pants7003 ll न्यूयॉर्क में मनाया गया ''नो पैंट्स डे'' फेस्टिवल, हजारों युवा बिना पैंट के सड़को पर निकले

न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क में हर साल आयोजित होने वाले वार्षिक ”नो पैंट्स डे” को पूरे शहर में मनाया गया। इस दौरान हजारों युवक-युवती बिना पैंट्स के शहरों की सड़कों पर निकले। पिछले 17 साल से मनाए जा रहे इस त्योहार पर लड़के और लड़कियां ने बिना पैंट पहने मेट्रो, रेल और बस में सफर किया,जिसको लेकर कुछ फोटोज भी सामने आई हैं। इस त्योहार में युवा बिना किसी शर्म के पैंट्स उतार कर चलते नजर आए जिनमें बड़ी संख्या में लड़कियां मौजूद रही थी। इसी के साथ लंदन में भी 400 से अधिक लोगों ने रविवार को इस विशेष कार्यक्रम में शिरकत की, जबकि इस दिन यहां का तापमान 3 डिग्री था। 11 13 544022900pants7003 ll न्यूयॉर्क में मनाया गया ''नो पैंट्स डे'' फेस्टिवल, हजारों युवा बिना पैंट के सड़को पर निकले

प्रोव एवरीह्वेयर नाम के प्रैंक कलेक्टिव इसका आयोजन करता है। उनका कहना है कि इस कार्यक्रम में अजनवी यात्री सर्दियों में बिना पैंट के ही किसी मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन में सवार होते हैं। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोग ऐसा बर्ताव करते हैं, जैसे वे एक दूसरे को नहीं जानते हो। बता दें कि कई कपल ने भी इस नो पैंट्स डे कार्यक्रम में हिस्सा लेकर प्यार जताया। ली मेल के अनुसार 25 देशों के 60 शहरों में हजारों लोगों ने नो पैंट्स डे में हिस्सा लिया। प्रांग लंदन, बर्लिन, ब्रिसबेन, म्यूनिख जैसे शहरों में लोगों को नो पैट्स डे में शिरकत करते देखा गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य उद्देश्य एक दूसरे को हंसाना है. लोग कोट, हैट, स्कार्व और ग्लव्स समेत सबकुछ पहनते हैं, लेकिन पैंट नहीं पहनते हैं।

Related posts

अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला की सरकारी तेल कंपनी पीडीवीएसए पर प्रतिबंध लगा

Rani Naqvi

Share Market Today: शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त. सेंसेक्स 216 उछला, निफ्टी 19500 के करीब

Rahul

पाकिस्तान के बदले सुर, बासित ने कहा कश्मीरी भारत में खुश तो वहीं रहे

shipra saxena