Breaking News featured देश

पाकिस्तान के बदले सुर, बासित ने कहा कश्मीरी भारत में खुश तो वहीं रहे

Abdul Basit said if the Kashmiris are happy in India then stay there पाकिस्तान के बदले सुर, बासित ने कहा कश्मीरी भारत में खुश तो वहीं रहे

नई दिल्ली। उरी आतंकी हमले के बाद भारत का सख्त रुख देखते हुए पाकिस्तान के सियासी गलियारें में इन दिनों चहलकदमी काफी बढ़ गई है। यूएन महासभा में मुंह को खाने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहत सीधे तौर पर देखी जा सकती है और अब वो अपना बचाव करने में जुटा हुआ है। एक ओर जहां भारत जहां सिंधु जल समझौते पर पाकिस्तान की किस्मत का फैसला आज करेगा वहीं पाकिस्तान के उच्चायुक्त अपने रुख को नरम करते हुए अब बीच-बचाव करने पर उतर आए हैं।

abdul-basit-said-if-the-kashmiris-are-happy-in-india-then-stay-there

पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए साक्षात्कार में कहा कि दोनों देशों के बीच जारी संवाद में युद्ध की संभावना हावी नहीं होनी चाहिए। जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपने भविष्य का फैसला करने के लिए बेहतर मौका मिलना चाहिए। अगर उन्हें लगता है कि वो भारत के साथ ज्यादा खुश हैं तो वहीं रहें। पाकिस्तान को इससे कोई भी आपत्ति नहीं है।

इसके साथ ही बासित ने कहा पठानकोट हादसे के बाद हम सही दिशा में बढ़ रहे थे लेकिन कश्मीर में हुई 8 जुलाई की घटना हुई और उसके बाद जो हुआ वो पता है। हमारी बातचीत ने रफ्तार खो दी। गौरतलब है कि 8 जुलाई को आतंकी बुरहान वानी की मारे जाने के बाद घाटी में हालात काफी बिगड़ गए थे जिसके चलते कई जगहों पर प्रतिंबध लगाया गया था। लेकिन हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने यूएन महासभा में दिए भाषण में मारे गए आतंकी को युवा नेता बताया था जिसके चलते भारत में शरीफ के बयान की कड़ी निंदा की गई थी।

Related posts

2000 के नोटाें के बंद होने पर जानिए क्या बोले गृह राज्यमंत्री?

Rahul srivastava

WhatsApp ने लाॅन्च किया नया फीचर्स, जानें इसकी खासियत

Aman Sharma

आप महिला विंग की उपाध्यक्ष सीमा कौशिक ने थामा कांग्रेस का हाथ

shipra saxena