featured दुनिया

अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला की सरकारी तेल कंपनी पीडीवीएसए पर प्रतिबंध लगा

DONALD TRUMP अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला की सरकारी तेल कंपनी पीडीवीएसए पर प्रतिबंध लगा

नई दिल्ली। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर विपक्ष को सत्ता सौंपने का दबाव बनाने के लिए एक अहम आर्थिक कदम उठाते हुए अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला की सरकारी तेल कंपनी पीडीवीएसए पर सोमवार को प्रतिबंध लगा दिए। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन और वित्त मंत्री स्टीवन मनुचिन ने कंपनी के खिलाफ कदम उठाने की घोषणा की। इसका उद्देश्य मादुरो के प्रतिद्वंद्वी एवं विपक्ष के नेता जुआन गुइडो को मजबूती देना भी है, जिन्हें अमेरिकी प्रशासन ने वेनेजुएला के वैध नेता के रूप में पिछले हफ्ते मान्यता दी थी। इस प्रतिबंध के तहत अमेरिकी अधिकार क्षेत्र में कंपनी की सम्पत्तियों को फ्रीज़ कर दिया जाएगा और कोई भी अमेरिकी इस कंपनी के साथ किसी भी तरह का व्यापार नहीं कर पाएगा।

DONALD TRUMP अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला की सरकारी तेल कंपनी पीडीवीएसए पर प्रतिबंध लगा

 

बता दें कि मनुचिन ने कहा, ‘अमेरिका, वेनेजुएला के त्रासदीपूर्ण पतन के लिए ज़िम्मेदार लोगों को जवाबदेह बना रहा है और वह अंतरिम राष्ट्रपति जुआन गुइडो, नेशनल असेम्बली व वेनेजुएला के लोगों को समर्थन देने के लिए राजनयिक एवं आर्थिक तरीके का पूरा इस्तेमाल करेगा।’ इस बीच, मादुरो ने पीडीवीएसए के खिलाफ प्रतिबंध के मद्देनजर अमेरिका को उचित जवाब देने का संकल्प लिया है। मादुरो ने सोमवार को सरकारी टेलीविजन चैनल पर कहा, ‘मैंने पीडीवीएसए के प्रमुख को विशेष निर्देश दिए हैं कि वह अमेरिका में और अंतरराष्ट्रीय अदालतों में राजनीतिक और कानूनी कदम उठाए ताकि इसकी संपत्ति और पूंजी को सुरक्षित रखा जा सके।

Related posts

कहां लगाएं तुलसी जी का पौधा, रखे इन बातों का ख्याल…

Ravi Kumar

उत्तराखंडः पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने समिट के लिए दी शुभकामनाएं

mahesh yadav

अमानवीय: बंगाल मॉनिटर छिपकली के साथ 4 लोगों ने किया कुकर्म, हुए गिरफ्तार

Neetu Rajbhar