featured देश यूपी राज्य

2019 लोकसभा चुनाव में सेक्यूलर मोर्चे के बिना नहीं बनेगी कोई सरकार: शिवपाल यादव

शिवपाल यादव का बड़ा बयान,कहा-मुझे पार्टी में कोई जिम्मेदार पद नहीं दिया गया

इटावाः उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े और ताकतवर राजनीतिक परिवार समाजवादी पार्टी में अलगाव का धुआं उठ चुका है। शिवपाल यादव ने पार्टी से अलग होकर ‘समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा’ का गठन करने के बाद अब नया बयान देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। शिवपाल ने कहा कि 2019 में सेक्यूलर मोर्चे के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी।

शिवपाल यादव  (फाइल फोटो)
शिवपाल यादव (फाइल फोटो)

रेस्टोरेंट के उद्घाटन करने पहुंचे थे

समाजवादी सेक्यूलर मोर्चे के गठन के बाद शिवपाल यादव बुधवार को इटावा में नेशनल हाईवे पर एक रेस्टोरेंट के उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने बताया कि काफी इंतजार करने के बाद और नेता जी से पूछने के बाद समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा बनाने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2019 में सेक्यूलर मोर्चा के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में सेक्यूलर मोर्चे की सरकार होगी।

रुठे हुए लोगों के सम्मान के लिए मोर्चा बनाया

सपा से साइड लाइन किए नेताओं से उन्होंने कहा कि रुठे हुए लोगों के सम्मान के लिए मोर्चा बनाया गया है। शिवपाल यादव ने समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा को मजबूत कर जल्द ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यकारिणी गठन करने की बात कही। आपको बता दें कि शिवपाल यादव ने हाल ही में समाजवादी पार्टी से अलग होकर नए मोर्चे का ऐलान किया है। जिसके बाद यूपी सहित देश की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है।

वहीं जब इस मामले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात की गई तो उन्होने कहा कि इस कदम से हमें फायदा मिलेगा। साथ ही शिवपाल ने कहा था कि पार्टी लगातार उनको नई जिम्मेदारी देने से घबरा रही है। इसलिए पार्टी का ऐलान करना पड़ा।

Related posts

कश्मीर: गिलानी, मीरवाइज को किया गया नजरबंद

bharatkhabar

तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी, दिल्ली में पेट्रोल 77.10 रूपये प्रति लीटर

mahesh yadav

CRPF वीडियो मामला : सुरक्षा हालात का जायजा लेने श्रीनगर जाएंगे DG लखटकिया

shipra saxena